फिटनेस पर विद्यार्थियों के ज्ञान को परखेगा सीबीएसई, मिलेगा 25 लाख तक का ईनाम

शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को फिटनेस और खेल से जोड़ने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने सीबीएसई के माध्यम से नई पहल की है। इसके अंतर्गत स्कूलों में न केवल फिटनेस को लेकर अनेक गतिविधियां होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:33 AM (IST)
फिटनेस पर विद्यार्थियों के ज्ञान को परखेगा सीबीएसई, मिलेगा 25 लाख तक का ईनाम
फिटनेस पर विद्यार्थियों के ज्ञान को परखेगा सीबीएसई, मिलेगा 25 लाख तक का ईनाम

जागरण संवाददाता, पानीपत : शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को फिटनेस और खेल से जोड़ने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण ने सीबीएसई के माध्यम से नई पहल की है। इसके अंतर्गत स्कूलों में न केवल फिटनेस को लेकर अनेक गतिविधियां होंगी बल्कि फिटनेस पर विद्यार्थियों के ज्ञान को परखने के लिए फिट इंडिया क्विज का आयोजन किया जाएगा।

इसमें प्रतिभागियों से खेल, उससे जुड़े खिलाड़ियों आदि सवाल पूछे जाएंगे। इतना ही नहीं, विजेताओं को करीब सवा तीन करोड़ के ईनाम भी मिलेंगे। इसको लेकर सीबीएसई ने सभी स्कूलों को पत्र भेजकर क्विज में भाग लेने के लिए कहा है। क्विज में भाग लेने के लिए आगामी एक जुलाई से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जोकि 31 जुलाई तक चलेगा। रजिस्ट्रेशन सीबीएसई की वेबसाइट पर किया जाएगा। चार राउंड का होगा क्विज

फिट इंडिया क्विज चार राउंड में होगा। इसमें प्रतिभागी विद्यार्थियों से ओलंपिक, एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, खेलो इंडिया व अन्य प्रसिद्ध खेलों व खेलों से जुड़े खिलाड़ियों आदि के बारे सवाल किए जाएंगे। प्रतियोगिता में एक स्कूल से कम से कम दो विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन होगा। प्रतिभागी विद्यार्थी की रजिस्ट्रेशन फीस स्कूल को वहन करनी होगी। पहला राउंड स्कूल स्तर पर होगा। दूसरा प्रारंभिक (एनटीए) राउंड (4 सितंबर)। तीसरा स्टेट राउंड (1 से 31 अक्टूबर तक) और चौथा नेशनल राउंड (1 से 14 नवंबर तक) का होगा। मिलेगा 25 लाख तक का ईनाम

फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत होने वाला फिट इंडिया क्विज 2021 बच्चों के लिए फिटनेस और खेल पर अपनी तरह का पहला नेशनल स्तर का क्विज कंपिटीशन है। इसमें प्रश्न मुख्य रुप से विद्यार्थियों की फिटनेस और खेल ज्ञान पर केंद्रित होंगे। क्विज में चैंपियन स्कूल को 25 लाख रुपये तक का ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। स्कूलों को भेज दी सूचना

सीबीएसई की सिटी कोर्डिनेटर विनीता तोमर ने बताया कि सीबीएसई फिट इंडिया क्विज 2021 करने जा रहा है। ये उनकी अच्छी पहल है। इसको लेकर सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई है। विद्यार्थी और स्कूल संचालक सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उक्त क्विज प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लें। ऐसे मिलेगा ईनाम

प्रतिभागी स्कूल को इनाम छात्रों को इनाम नेशनल चैंपियन 2500000 250000 प्रथम उप विजेता 1500000 150000 द्वितीय उप विजेता 1000000 100000 स्टेट यूटी चैंपियन 250000 25000 स्टेट यूटी प्रथम उप विजेता 100000 10000 स्टेट यूटी द्वितीय उप विजेता 50000 5000 एनटीए के बाद स्टेट प्रतिभागी 15000 2000 शिक्षक, प्राचार्य व विभिन्न राउंड में 9696000

chat bot
आपका साथी