कोरोना में अनाथ हुए विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क नहीं लेगा सीबीएसई

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर राहत की खबर है। सीबीएसई ने वर्ष 2021-22 की परीक्षा के लिए स्कूलों से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सूची मांगी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:29 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:29 PM (IST)
कोरोना में अनाथ हुए विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क नहीं लेगा सीबीएसई
कोरोना में अनाथ हुए विद्यार्थियों से रजिस्ट्रेशन व परीक्षा शुल्क नहीं लेगा सीबीएसई

जागरण संवाददाता, पानीपत : सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से मान्यता प्राप्त स्कूलों को लेकर राहत की खबर है। सीबीएसई ने वर्ष 2021-22 की परीक्षा के लिए स्कूलों से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सूची मांगी है। बोर्ड ने स्कूलों संचालकों को पत्र लिखकर कहा है कि जो भी छात्र 2021-22 बोर्ड परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सूची 30 सितंबर तक जमा करें। वहीं बोर्ड ने एक अच्छी पहल ये भी की है कि वो कोरोना के चलते अनाथ हुए विद्यार्थियों से किसी तरह का रजिस्ट्रेशन या परीक्षा शुल्क नहीं लेगा।

सीबीएसई के पत्र के मुताबिक स्कूलों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ष्ढ्डह्यद्ग.द्दश्र1.द्बठ्ठ पर ई-परीक्षा लिक पर जाकर स्कूल के 10वीं व 12वीं के छात्रों की लिस्ट जमा करनी होगी। क्योंकि जल्द ही बोर्ड पहली अवधि की परीक्षा आयोजित करेगा। बोर्ड की ओर से सभी स्कूलों को हिदायत दी गई है कि फार्म जमा करने से पहले उसे सहीं प्रकार से विद्यार्थियों बारे जांच लें। साथ ही कहा गया है कि सीबीएसई के पास किसी भी छात्र का नाम देने से पहले स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा, कि छात्र किसी अन्य बोर्ड में रजिस्टर्ड तो नहीं है। वह छात्र उसी स्कूल का है और नियमित रूप से कक्षाओं में शामिल हो रहा। कोरोना के चलते अनाथ हुए विद्यार्थियों को राहत

सीबीएसई ने कोरोना महामारी में अनाथ होने वाले विद्यार्थियों को राहत देने का काम किया है। बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे विद्यार्थियों से किसी भी तरह का रजिस्ट्रेशन शुल्क या परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। उक्त विद्यार्थियों को इसमें छूट रहेगी। इसके लिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों से ऐसे विद्यार्थियों की सूची भी मांगी है। छूट पाने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। तय अवधि के बाद लगेगी लेट फीस

जिन छात्रों का नाम 30 सितंबर तक बोर्ड के पास नहीं पहुंचता है तो उनका रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लेट फीस जमा करनी होगी। 9 अक्टूबर तक लिस्ट सबमिट करने लिए विडो फिर से खुलेगी, लेकिन इस बार हर विद्यार्थी को लेट फीस देनी होगी। 30 सितंबर तक का दिया गया है समय

सीबीएसई की सिटी कोर्डिनेटर विनीता कुमार तोमर ने बताया कि सीबीएसई ने वर्ष 2021-22 की परीक्षा के लिए स्कूलों से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की सूची मांगी है। इसमें 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। कोरोना में अनाथ हुए विद्यार्थियों से इस बार बोर्ड किसी तरह का कोई परीक्षा शुल्क नहीं लेगा।

chat bot
आपका साथी