चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपित को पकड़ा, 16 फोन बरामद

चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में बुधवार को कच्चा कैंप सब्जी में घूम रहे बतरा कालोनी के दीपक उर्फ एमसी को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से चोरीशुदा 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:44 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:44 AM (IST)
चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपित को पकड़ा, 16 फोन बरामद
चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपित को पकड़ा, 16 फोन बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत : चोरी का मोबाइल फोन बेचने की फिराक में बुधवार को कच्चा कैंप सब्जी में घूम रहे बतरा कालोनी के दीपक उर्फ एमसी को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से चोरीशुदा 16 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपित दीपक ने कुबूल किया कि 28 सितंबर की रात को उसने नांगलखेड़ी गांव में कमरे का ताला तोड़कर 2500 रुपये व दो मोबाइल फोन चुरा लिए। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने नांगलखेड़ी में किराये के मकान में रहने वाले रंजन की शिकायत पर मामला दर्ज किया।

सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपित दीपक उर्फ एमसी नशा करने का आदि है। उसने नशा करके विभिन्न जगहों से 14 अन्य फोन चोरी कर रखे हैं। मोबाइल फोन मालिकों का पता लगाया जा रहा है। आरोपित दीपक को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी