माता वैष्णों देवी जा रहे तीर्थ यात्री की ट्रेन से नकदी, गहने चोरी

भोपाल से माता वैष्णों देवी की यात्रा पर जा रहे एक तीर्थ यात्री की पत्नी का मालवा एक्सप्रेस से पर्स मोबाइल पैंडल मंगलसूत्र चोरी हो गया। करीब 62.50 हजार का सामान चोरी हुआ। जीआरपी ने मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:03 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:03 AM (IST)
माता वैष्णों देवी जा रहे तीर्थ यात्री की ट्रेन से नकदी, गहने चोरी
माता वैष्णों देवी जा रहे तीर्थ यात्री की ट्रेन से नकदी, गहने चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : भोपाल से माता वैष्णों देवी की यात्रा पर जा रहे एक तीर्थ यात्री की पत्नी का मालवा एक्सप्रेस से पर्स, मोबाइल, पैंडल, मंगलसूत्र चोरी हो गया। करीब 62.50 हजार का सामान चोरी हुआ। जीआरपी ने मामला दर्ज किया है।

संजय नगर, भोपाल वासी योगेश पाटीदार ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त वह अपने परिवार के साथ माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए मालवा एक्सप्रेस के बोगी एस-2 में सवार हुए थे। अगली दिन करीब 5:30 बजे सुबह जब उनकी आंख खुली तो पानीपत रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। उसके बाद उनकी फिर से आंख लग गई। पानीपत रेलवे स्टेशन से ट्रेन निकलने के बाद वे फिर जाग गए। उन्होंने देखा की उनकी पत्नी रेखा का भूरे रंग का पर्स गायब है। पर्स में 22.50 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, मय पैंडल एक मंगलसूत्र, एमएसटी कार्ड, दो एटीएम और रेलवे टिकट थी। सामान की कुल कीमत 62.50 हजार रुपये थी। उन्होंने कटरा पहुंचने के बाद कटरा जीआरपी में मामला दर्ज करवाने के लिए शिकायत दी, लेकिन उन्होंने मामला पानीपत का होने की बात कहकर मामला दर्ज नहीं किया। अपने घर संपर्क करके पैसे मंगवाएं। जीआरपी पानीपत के एएसआइ हवा सिंह ने बताया कि योगेश की पत्नी रेखा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। चोरों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी