दुष्‍कर्म की रची झूठी कहानी, पर्दाफाश हुआ तो युवती सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज

जींद के सफींंदो में युवती ने दुष्‍कर्म की झूठी कहानी रची। इसके बाद 12 लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। जब जांच हुई तो दुष्‍कर्म की इस कहानी का पर्दाफाश हुआ। अब युवती सहित तीन पर केस दर्ज किया गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:27 PM (IST)
दुष्‍कर्म की रची झूठी कहानी, पर्दाफाश हुआ तो युवती सहित 3 के खिलाफ केस दर्ज
दुष्‍कर्म का आरोप लगाने पर केस दर्ज।

जींद, जागरण संवाददाता। जींद में दुष्‍कर्म की झूठी कहानी का पर्दाफाश हुआ। युवती सहित तीन लोगों ने दुष्‍कर्म का झूठा आरोप लगाया था। नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने की कहानी रचकर 12 लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया। अब झूठा केस दर्ज करवाने के मामले में महिला थाना पुलिस ने युवती, उसके भाई, पिता के खिलाफ झूठी शिकायत देने, साजिश रचने व एससी,एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

सफीदों वार्ड 10 निवासी सुनील गहलावत ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरपीआइ का राष्ट्रीय प्रवक्ता है। गांव पीपलथा निवासी रेखा रानी ने अपने भाई संदीप उर्फ शैडी, पिता जिले सिंह को साथ लेकर नौ सितंबर 2020 महिला थाने में उसके सहित 12 लोगों पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी लोगों ने तत्कालीन एसपी से मिलकर जांच की मांग की थी। जहां पर एसपी ने मामले की जांच एएसपी अजीत सिंह को सौंप दी थी।

जांच के दौरान रेखा रानी द्वारा दर्ज करवाया गया मामला झूठा मिला। इसके चलते 27 अक्टूबर 2020 को पुलिस ने मुकदमा रद करके इस मामले को अदालत में फाइल कर दिया। इसलिए पुलिस ने उस समय धारा 182 के तहत रेखा रानी के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। उसने आरोप लगाया कि रेखा रानी के आरोपों के चलते उसको मानसिक, शारीरिक व आर्थिक नुकसान हुआ है। वह अनुसूचित जाति से संबंध होने के चलते उसको दबाने का प्रयास किया है। इसलिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। महिला थाना प्रभारी गीता देवी ने बताया कि उनके पास एसपी कार्यालय से शिकायत आई थी। शिकायत के आधार पर रेखा रानी, उसके भाई संदीप उर्फ शैडी व पिता जिले सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी