पेंट करने जाना था रोहतक, रास्‍ते में कार ने कुचला, दो की मौत

पश्चिमी यमुना लिंक नहर पर नामुंडा पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने कुचला। कार सवार हो गया फरार। आरोपित को जल्‍द ही पकड़ लेने का दावा किया गया।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 02:15 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:49 PM (IST)
पेंट करने जाना था रोहतक, रास्‍ते में कार ने कुचला, दो की मौत
पेंट करने जाना था रोहतक, रास्‍ते में कार ने कुचला, दो की मौत

जागरण संवाददाता, समालखा (पानीपत) : पश्चिमी यमुना लिंक नहर पर नामुंडा पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों को कुचल दिया। हादसे में 22 वर्षीय युवक आशिक  व 17 वर्षीय शहनवाज  की मौत हो गई, जबकि 21 वर्षीय खुशनुद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा बुधवार रात दस बजे के करीब का है।

शहनवाज पुत्र मोहम्मद हाशिम ने पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव सुजड़ू का रहने वाला है और रंग पेंट करने का काम करता है। बुधवार शाम को गांव से काम के लिए वह बाइक पर खुशनुद पुत्र शौकीन को लेकर चला था। साथ में दूसरी बाइक पर आशिक पुत्र शहनवाज वासी करीमनगर मोहल्ला व शहनवाज पुत्र इकारमुद्दीन वासी जामियानगर मोहल्ला मुजफ्फरनगर थे। रात दस बजे के करीब नामुंडा पुल के पास शौच जाने के लिए बाइक रोकी। उन्हें देखकर आशिक व शहनवाज भी रुक गए और खुशनुद से बातें करने लगे। इसी दौरान खुबडू झाल की तरफ से सफेद रंग की एक कार तेज गति से आई और उसने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से उसने घायल साथियों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चोट ज्यादा होने पर डॉक्टरों ने तीनों को रोहतक पीजीआइ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान आशिक और शहनवाज ने दम तोड़ दिया। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कुलदीप ¨सह का कहना है कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लेंगे।

रोहतक जाना था, वहीं जाकर तोड़ा दम
मुजफ्फरनगर से चारों लोग बाइक पर सवार होकर रंग पेंट के काम के लिए रोहतक जा रहे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। रास्ते में ही तीन को कार सवार ने कुचल दिया और वह रोहतक पीजीआइ में पहुंच गए।

chat bot
आपका साथी