कैथल में सुबह सैर कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत

कैथल में सुबह सैर के लिए निकले युवक को कार ने टक्‍कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक अपने भाई के साथ सैर करने के लिए निकाला था। हादसा जींद के खनौरी रोड बाइपास के पास हुआ।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 05:58 PM (IST)
कैथल में सुबह सैर कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
करनाल में हादसे में एक युवक की मौत।

कैथल, जेएनएन। कैथल में सुबह के समय सैर कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। प्रदीप कुमार निवासी शक्ति नगर की शिकायत पर पुलिस सिटी थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रदीप ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है और उसका भाई अनिल मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचने का काम करता था।

नौ अप्रैल को सुबह साढ़े चार बजे वह अपने भाई अनिल के साथ सैर करने के लिए जींद खनौरी रोड बाइपास पर गया था। करीब पांच बजे वे दोनों खनौरी रोड अंडरपास से जा रहे थे। उसी समय एक कार चालक ने अपनी गाड़ी को लापरवाही और तेजगति से चलाते हुए उसके भाई अनिल को टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया। वह अपने भाई को अस्पताल में ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम करने शक्तिनगर में चला गया। जब वह वापस आया तो उसका भाई वहां नहीं था। वहां एकत्रित लोगों ने बताया कि पुलिस एंबुलेंस की सहायता से उसे नागरिक अस्पताल में ले गए हैं। वह नागरिक अस्पताल गया तो उसे बताया गया कि उसके भाई अनिल की मौत हो चुकी है। जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, अंबाला में भी कार की टक्कर से सिक्योरिटी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत, एक जख्मी

अंबाला-साहा नेशनल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में विजय कुमार उर्फ हैप्पी निवासी पिलखनी ने बताया कि वह और उसके गांव का सतबीर ङ्क्षसह एक सिक्योरिटी कंपनी में जॉब करते हैं। अंबाला-जगाधरी हाईवे के चौड़ीकरण कार्य में कंपनी ने उनकी ड्यूटी लगाई है। आठ अप्रैल को दोनों केडी अस्पताल के नजदीक केडी अस्पताल के नजदीक ड्यूटी जहां पर निर्माण कंपनी का सामान  पड़ा है। इसी दौरान देर रात साहा की ओर से एक कार काफी तेज गति से आई और दोनों को टक्कर मार दी। हादसे में वे दोनों घायल हो गए। कार चालक ने कार को रोक लिया। दोनों घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट लाया गया। यहां पर सतबीर ङ्क्षसह की मौत हो गई। आरोपित कार चालक की पहचान इंतजार निवासी गांव मोहम्मदपुर पांडा थाना कलियार जिला हरिद्वार, उत्तराखंड के रूप में हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी