धागा व्यवसायी की डंडों से पिटाई कर ढाई तोले की चेन लूटी, बाइक व मोबाइल फोन तोड़ा

सात युवकों ने सतकरतार कालोनी में स्कूटी सवार धागा व्यवसायी की डंडों से पिटाई कर ढाई तोले की सोने की चेन लूट ली। आरोपितों ने पीड़ित की स्कूटी व मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पीड़ित के सिर में आठ टांके लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:10 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:10 PM (IST)
धागा व्यवसायी की डंडों से पिटाई कर ढाई तोले की चेन लूटी, बाइक व मोबाइल फोन तोड़ा
धागा व्यवसायी की डंडों से पिटाई कर ढाई तोले की चेन लूटी, बाइक व मोबाइल फोन तोड़ा

जागरण संवाददाता, पानीपत : सात युवकों ने सतकरतार कालोनी में स्कूटी सवार धागा व्यवसायी की डंडों से पिटाई कर ढाई तोले की सोने की चेन लूट ली। आरोपितों ने पीड़ित की स्कूटी व मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। पीड़ित के सिर में आठ टांके लगे हैं। पुलिस वारदात की वजह दोनों पक्षों में रुपये का लेनदेन बता रही है।

रिसालू रोड आर्य एनक्लेव के रोहित ने पुलिस को शिकायत दी कि वह धागे की ट्रेडिग करता है। एक अगस्त को शाम 7:30 बजे वह स्कूटी से माडल टाउन से घर लौट रहा था। तभी पावर हाउस के पीछे सतकरतार कालोनी के पास तीन बाइकों से सात युवक आए स्कूटी रोकने का इशारा किया। स्कूटी रोकते ही आरोपितों ने नाम पूछा और डंडों से पिटाई कर दी। स्कूटी और मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। आरोपितों ने उसकी सोने की चेन भी लूट ली और बाइक से फरार हो गए।

तीन आरोपितों की पहचान अंकित, नितिन सैनी और रोहित गोस्वामी है। घायल रोहित को एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। इस बारे में माडल टाउन थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि पीड़ित रोहित और आरोपित पक्ष में रुपयों के लेनदेन का विवाद है। मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी