वेबसाइट की जांच के बाद ही त्योहारी सीजन में आनलाइन खरीदारी करें : एसपी

एसपी शशांक कुमार सावन ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि डिजिटल दौर में लोगों को आनलाइन खरीदारी पसंद आ रही है। इसमें लोग साइबर ठगों का निशाना बन जाते हैं। त्योहारी सीजन में ठग ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। सतर्कता न बरतने पर साइबर ठग आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:07 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:07 AM (IST)
वेबसाइट की जांच के बाद ही त्योहारी सीजन में आनलाइन खरीदारी करें : एसपी
वेबसाइट की जांच के बाद ही त्योहारी सीजन में आनलाइन खरीदारी करें : एसपी

जागरण संवाददाता, पानीपत : एसपी शशांक कुमार सावन ने एडवाइजरी जारी कर बताया कि डिजिटल दौर में लोगों को आनलाइन खरीदारी पसंद आ रही है। इसमें लोग साइबर ठगों का निशाना बन जाते हैं। त्योहारी सीजन में ठग ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। सतर्कता न बरतने पर साइबर ठग आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। वेबसाइट, लिक सबकी जांच के बाद ही खरीदारी करें। उपभोक्ता आनलाइन बिल पेमेंट करने, किसी ई-कामर्स साइट से गैजेट्स खरीदने व एटीएम से कैश निकालने पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस तरह से ठगी से बच सकते हैं

- किसी भी वेबसाइट पर खरीदारी करने से पहले उसका डोमेन नेम जरूर जांच लें।

-चेक करें यूआरएल में एचटीटीपीएस हो न की खाली एचटीटीपी।

- साइट की स्पेलिग चेक करनी चाहिए। ताकि डोमेन का पता चल सके।

-आनलाइन प्लेटफार्म पर जिस कंपनी से सामान ले रहे हैं, उसकी प्रोडक्ट इंश्योरेंस सर्विस लेनी चाहिए।

-आनलाइन भुगतान न करके नकद भुगतान कर डिलीवरी का विकल्प चुनना चाहिए।

-डिलीवरी लेकर पैकेट खोलने की वीडियो रिकार्डिंग करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी