उरलाना के भैंस व्यापारी की जहर से मौत, डेयरी मालिक व स्वजनों पर हत्या का केस दर्ज

ऊझा रोड पर भैंस व्यापारी की संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:57 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:57 AM (IST)
उरलाना के भैंस व्यापारी की जहर से मौत, डेयरी मालिक व स्वजनों पर हत्या का केस दर्ज
उरलाना के भैंस व्यापारी की जहर से मौत, डेयरी मालिक व स्वजनों पर हत्या का केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पानीपत : ऊझा रोड पर भैंस व्यापारी की संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गई। स्वजनों ने आरोप लगाया कि ऊझा रोड के डेयरी मालिक ने स्वजनों के साथ मिलकर जहर देकर मार डाला है।

उरलाना कलां गांव के बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके ताऊ का बेटा राजेश भैंस व्यापारी था। राजेश ने ऊझा रोड के डेयरी मालिक अमन को कई भैंस व गाय बेच रखी थी। दोनों का 6.92 लाख रुपये का लेनदेन था। अमन ने रविवार को राजेश को फोनकर सोमवार को रुपये ले जाने को बुलाया। सोमवार सुबह भाई अपनी पत्नी व बेटे को बोलकर अमन से रुपये लाने के लिए गया था। करीब नौ बजे राजेश ने दोस्त भागखेड़ा के कृष्ण को काल कर बताया कि अमन ने उसे चाय में जहर पिला दिया है। कृष्ण ने कॉल कर उरलाना कलां के सतीश को जानकारी दी। सूचना मिलने पर लड़के ने राजेश को काल की तो वह खांस रहा था। कह रहा था कि उसे जहर पिला दिया है। वे एक निजी अस्पताल में पहुंचे तो राजेश की मौत हो चुकी थी। इस बारे में थाना चांदनी बाग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

गुरमीत की हत्या का आरोपित मगन गिरफ्तार

शास्त्री कालोनी, खटीक बस्ती के गुरमीत सिंह उर्फ काका की हत्या के आरोपित अमर भवन चौक के मगन वर्मा उर्फ राजा को रविवार को अमर भवन चौक से थाना चांदनी बाग पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित तीन महीने से फरार चल रहा था। आरोपित से वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। इसके बाद उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। मामले में खटीक बस्ती के सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर हरविद्र सिंह ने बताया कि आठ फरवरी को शास्त्री कालोनी के सन्नी ने शिकायत दी 15 दिन पहले छोटे भाई गुरमीत सिंह का प्लॉट के विवाद को लेकर ममेरे भाई सुखदेव सिंह के साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद से ही सुखदेव भाई से रंजिश रखता था। सात फरवरी, 2021 की रात 10 बजे सुखदेव सिंह भाई गुरमीत को घर से बुलाकर ले गया। इसके बाद कोटेला मार्केट के पास सुखदेव ने चार-पांच युवकों के साथ मिलकर गुरमीत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। थाना चांदनी बाग पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।

chat bot
आपका साथी