बुआना लाखू के प्रिस सीनियर पुरुष वालीबाल एशियन चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

बुआना लाखू गांव के प्रिस मलिक का इंडिया की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम में चयन हुआ है। यह टीम जापान में 12 से 19 सितंबर को होने वाली 21वीं एशियन पुरुष वालीबाल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी। इंडिया की टीम जापान के लिए रवाना हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:30 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:30 PM (IST)
बुआना लाखू के प्रिस सीनियर पुरुष वालीबाल एशियन चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम
बुआना लाखू के प्रिस सीनियर पुरुष वालीबाल एशियन चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

जागरण संवाददाता, पानीपत : बुआना लाखू गांव के प्रिस मलिक का इंडिया की सीनियर पुरुष वालीबाल टीम में चयन हुआ है। यह टीम जापान में 12 से 19 सितंबर को होने वाली 21वीं एशियन पुरुष वालीबाल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी। इंडिया की टीम जापान के लिए रवाना हो गई है।

प्रिस के चयन पर ग्रामीण कपूर पहलवान, डा. कर्मबीर, दलबीर, गोपाल पहलवान और एडवोकेट दीपक मलिक ने खुशी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिस पहले भी पदक जीतकर गांव का नाम रोशन कर चुके हैं। प्रिस के पिता दिल्ली पुलिस के पूर्व सब इंस्पेक्टर बलवान मलिक का कहना है कि प्रिस ने कड़ी मेहनत की है। उम्मीद है कि प्रतियोगिता में बेटा अच्छा प्रदर्शन करेगा और देश की टीम पदक जीतेगी। जीत चुके हैं बेस्ट ब्लाकर का खिताब

6 फीट 8 इंच लबे प्रिस खेल कोटे से दिल्ली इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर हैं। अंडर-23 एशियन वालीबाल चैंपियनशिप में प्रिस मलिक बेस्ट ब्लाकर का खिताब जीत चुके हैं। इसका अलावा प्रिस राज्य व राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में कई पदक जीत चुके हैं।

chat bot
आपका साथी