दुकान का शटर तोड़कर 80 हजार रुपये चुराए

कुटानी रोड के उमेश ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी कुटानी रोड नाले पर उमेश किराना स्टोर के नाम से दुकान है। छह अप्रैल को शाम छह बजे वह दुकान बंद करके बीमार मां को अस्पताल लेकर गया था। वह आठ अप्रैल को दुकान पर आया तो शटर टूटा हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 09:34 PM (IST)
दुकान का शटर तोड़कर 80 हजार रुपये चुराए
दुकान का शटर तोड़कर 80 हजार रुपये चुराए

जासं, पानीपत : कुटानी रोड के उमेश ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी कुटानी रोड नाले पर उमेश किराना स्टोर के नाम से दुकान है। छह अप्रैल को शाम छह बजे वह दुकान बंद करके बीमार मां को अस्पताल लेकर गया था। वह आठ अप्रैल को दुकान पर आया तो शटर टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था। 15 हजार रुपये की कीमत के सिगरेट के पैकेट और 80 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोर लाकडाउन में भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जेल के पास से ईको गाड़ी चोरी

जासं, पानीपत : पसीना कलां गांव के प्रभु ने पुलिस को शिकायत दी कि पांच अप्रैल की रात को वह ईको गाड़ी लेकर पानीपत से घर लौट रहा था। सिवाह स्थित जेल के पास गाड़ी खराब हो गई। वह गाड़ी लाक करके घर चला गया था। छह अप्रैल की सुबह देखा तो गाड़ी नहीं मिली। गाड़ी चोरी कर ली गई थी। सेक्टर-29 थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महिला तीन बच्चों सहित लापता

जासं, पानीपत : जगदीश नगर में किराये पर रहने वाले मनोज ने पुलिस को शिकायत दी कि एक अप्रैल को उसकी पत्नी करिश्मा बेटी 9 वर्षीय रिया, 6 वर्षीय परी और बेटे 8 वर्षीय शिवा को साथ लेकर चली है। चारों लापता है। किला थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके महिला व बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। दीवार तोड़कर दुकान से कपड़े और जूते चोरी

संसू, इसराना : नौल्था गांव के प्रदीप ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी गांव में केनरा बैंक के पास रेडिमेड कपड़े की दुकान है। सात अप्रैल को शाम सात बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। आठ अप्रैल की सुबह देखा तो पीछे की दीवार तोड़कर 120 जींस, अंडरवीयर के छह डिब्बे, बनियान के चार डिब्बे, 82 शर्ट और 130 जोड़ी जूते चोरी कर लिए गए। इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी