स्तनपान कराने वाली महिलाएं निसंकोच लगवाएं कोरोना वैक्सीन

चार से छह माह की गर्भवती महिलाओं के साथ अब स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन टीका लग रहा है। महिलाएं कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराएं स्लाट चुनें और टीका लगवाएं। दोनों ही वर्ग की महिलाओं को वैक्सीन की डोज से कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:27 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 09:27 AM (IST)
स्तनपान कराने वाली महिलाएं निसंकोच लगवाएं कोरोना वैक्सीन
स्तनपान कराने वाली महिलाएं निसंकोच लगवाएं कोरोना वैक्सीन

जागरण संवाददाता, पानीपत : चार से छह माह की गर्भवती महिलाओं के साथ अब स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन टीका लग रहा है। महिलाएं कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराएं, स्लाट चुनें और टीका लगवाएं। दोनों ही वर्ग की महिलाओं को वैक्सीन की डोज से कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।

उधर, मंगलवार को कोरोना वैक्सीन की करीब 15 हजार डोज जिला स्टोर में पहुंचेंगी। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोविशील्ड, को-वैक्सीन, दोनों डोज सुरक्षित हैं। फिलहाल को-वैक्सीन पहली डोज के लिए नहीं है। स्तनपान कराने वाली किसी महिला (अपवाद) को हल्का बुखार या और कोई दिक्कत आती है तो घबराए नहीं। कुछ घंटे में बुखार उतर जाएगा। इस दौरान शिशु को दूध पिलाना बंद न करें। बुखार दो दिन से ज्यादा रहे तो चिकित्सक को जरूर दिखाएं। मास्क लगाकर, हाथ साफ करके शिशु को स्तनपान कराती रहें। वैक्सीन लगवाने से मां-बच्चा, दोनों सुरक्षा के दायरे में आते हैं। सात दिन बाद चार हजार के पार टीकाकरण

सोमवार को 4272 लाभार्थियों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। सात दिन बाद ऐसा दिन रहा जब टीकाकरण चार हजार के पार गया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1669 को पहली, 637 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 456 को पहली,1510 को दूसरी डोज लगाई गई। अब तक 3.4 लाख 190 लाभार्थी पहली, 72 हजार 921 को दूसरी डोज लग चुकी है। इस माह चार हजार से अधिक को टीका

01 जुलाई-7190

03 जुलाई-5205

18 जुलाई-6323

26 जुलाई-4272 फिर जुड़ी बाहरी मौत

सोमवार को इसराना निवासी 17 साल का किशोर कोरोना संक्रमित मिला है, रिकवर कोई नहीं हुआ। दो दिन का अंतर देकर फिर एक कोरोना संक्रमित की मौत आंकड़ों में जोड़ी गई है। जुलाई में जिला वासी मरीजों की दूसरे जिलों में हुई छह मौत जोड़ी जा चुकी हैं। अब मात्र छह केस एक्टिव हैं। 31 हजार 89 पाजिटिव केसों में से 30 हजार 443 रिकवर हो चुके हैं। अभी तक 640 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी