निफा ने लगाया रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं का किया सम्मान

करोना महामारी के दौरान जिले में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए सामाजिक संगठनों की ओर से रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:50 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:50 AM (IST)
निफा ने लगाया रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं का किया सम्मान
निफा ने लगाया रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, पानीपत : करोना महामारी के दौरान जिले में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था निफा की पानीपत इकाई ने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी में रक्तदान शिविर लगाया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिए। सम्मानित किया। जिला प्रधान वीरेंद्र जैन व महासचिव अमित जांगड़ा ने बताया की संस्था का वर्ष 2021 में यह नौवां रक्तदान शिविर है। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए एक एक रक्तदाता को फोन कर समय देकर बुलाया था। शिविर में 22 रक्तदाता आए, जिनमें से 16 लोगों ने रक्तदान किया। संत परशुराम महाराज ने रक्तदान किया जिसके लिए संस्था ने उनको सम्मानित किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष ललित कुमार, एडवोकेट दीपक सचदेवा, उपप्रधान प्रीतपाल सिंह गैरी, आकाश वर्मा, मयंक पाहवा, अनुराधा गर्ग, आशीष मौजूद रहे।

रब दे बंदे संस्था 19 मई को लगाएगी रक्तदान शिविर कोरोना काल में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रब दे बंदे संगठन की ओर से 19 मई को रेडक्रॉस के बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इन दिनों रेडक्रॉस ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है। महामारी के कारण रक्त की मांग अधिक हुई है। जिले के मरीजों को रक्त की कमी न झेलनी पड़े। इसके लिए शहर के विधायक प्रमोद विज ने बीड़ा उठाया है। उनकी प्रेरणा से ही रब दे बंदे सामाजिक संगठन रक्तदान शिविर लगा रहा है। शिविर का शुभारंभ विधायक प्रमोद विज करेंगे। संगठन के मुख्य सेवक राकेश चुघ ने बताया कि विधायक प्रमोद विज के निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों व शहर वासियों से अपील करते हुए कहा की इस नेक कार्य में ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति पहुंचकर रक्तदान में भाग लें ताकि ब्लड बैंक में रक्त की कमी पूरी हो सके।

chat bot
आपका साथी