करनाल में रेलवे का चार घंटे का ब्लॉक 12 अप्रैल को, पांच ट्रेनों का रूट पानीपत तक सीमित

करनाल रेलवे स्टेशन की ओर से भैंणी खुर्द के पास पटरी पर काम किया जाना है। इसके लिए सोमवार सुबह 1015 बजे से दोपहर 215 बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया गया है। गीता जयंती व मेमू स्पेशल ट्रेनें पानीपत तक ही सीमित कर दी गई हैं।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 12:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 12:59 PM (IST)
करनाल में रेलवे का चार घंटे का ब्लॉक 12 अप्रैल को, पांच ट्रेनों का रूट पानीपत तक सीमित
करनाल में ब्लॉक के कारण गीता जयंती व मेमू पानीपत से दिल्ली रवाना की ओर होगी।

कुरुक्षेत्र [अनुज शर्मा]। सोमवार को कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से खजुराहो तक जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें रेलवे स्टेशन से नहीं चलेंगी। वहीं दूसरी ओर डाउन सचखंड एक्सप्रेस अंबाला से डायवर्ट होकर वाया सहारनपुर, मेरठ होते हुए हजूर साहिब नांदेड़ तक जाएगी। गीता जयंती व मेमू स्पेशल ट्रेनों को पानीपत तक ही सीमित कर दिया गया है। ऐसे में कुरुक्षेत्र व करनाल के जिन यात्रियों को गीता जयंती, मेमू स्पेशल ट्रेन में दिल्ली की ओर जाना है, उन्हें यह ट्रेन पानीपत रेलवे स्टेशन से मिलेगी। 

बता दें कि करनाल रेलवे स्टेशन की ओर से भैंणी खुर्द के पास पटरी पर काम करने के लिए सोमवार को सुबह 10:15 बजे से लेकर दोपहर 2:15 बजे तक चार घंटे का ब्लॉक लिया गया है। जिस कारण इस दौरान दिल्ली-अंबाला रेलवे ट्रैक से आवाजाही करने वाली दोनों गीता जयंती अप व डाउन व मेमू स्पेशल अप व डाउन ट्रेनें पानीपत रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और वहीं से गीता जयंती खजुराहो व मेमू स्पेशल दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा डाउन सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन को अंबाला रेलवे स्टेशन से डायवर्ट कर वाया सहारनपुर मेरठ होते हुए नांदेड तक चलाया जाएगा।

यात्रियों को होगी परेशानी 

01841 व 01842 गीता जयंती एक्सप्रेस और 04449 व 04452 मेमू स्पेशल ट्रेन को पानीपत तक सीमित करने और सचखंड एक्सप्रेस के अंबाला से डायवर्ट होने से कुरुक्षेत्र व करनाल के उन यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिन्होंने गीता जयंती व सचखंड एक्सप्रेस की रिजर्वेशन करा रखी है। क्योंकि अब उन्हें ट्रेन में सफर करने के लिए पानीपत रेलवे स्टेशन से गीता जयंती व अंबाला रेलवे स्टेशन से सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी होगी।

भैणी खुर्द के पास पटरी पर काम होगा

रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र के एसएस केके सिंह ने बताया कि करनाल में भैणी खुर्द के पास पटरी का काम करने के लिए चार घंटे का ब्लाॅक लिया गया है। जिस कारण से कुरुक्षेत्र व करनाल रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली पांच ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी