सील तोड़कर चलाया ब्लीच हाउस, किसानों में रोष

संवाद सूत्र सनौली गांव शिमला गुजरान सहित कई गांवों में खेतों के पास चल रहे ब्लीच हाउस को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:53 AM (IST)
सील तोड़कर चलाया ब्लीच हाउस, किसानों में रोष
सील तोड़कर चलाया ब्लीच हाउस, किसानों में रोष

संवाद सूत्र, सनौली : गांव शिमला गुजरान सहित कई गांवों में खेतों के पास चल रहे ब्लीच हाउस को सील किया गया था। अवैध ब्लीच हाउस चलाने वालों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि इन्होंने सील तोड़ दी है। फिर से काम शुरू कर दिया है। किसानों ने इन्हें दोबारा बंद करने की मांग की है।

सनौली-बापौली, शिमला गुजरान, छाजपुर, कुराड, उझा, रसलापुर, जालपहाड, भौंसवाल, ड्रेन नंबर-2 पर चल रहे ब्लीच हाउस को पिछले महीने जिला जिला उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने प्र?दूषण को रोकने के लिए सील किया गया था। ब्लीच हाउस चलाने पर आसपास के किसानों ने इससे फसलों में केमिकल युक्त गंदे पानी से नुकसान होने का अंदेशा बताते हुए विभाग की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। इस पर नायब तहसीलदार नरेश कुमार से बात कि तो उन्होंने बताया कि अगर तहसील के क्षेत्र में जिला प्र?शासन द्वारा ब्लीच हाउसों पर रोक लगाई हुई है और रोक के बावजूद ब्लीच हाउस चलते हैं तो संबधित विभाग से कार्रवाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी