कार्तिक पूर्णिमा पर साधुओं को बांटे कंबल

कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को अग्रवाल वैश्य पंचायत की तरफ से देवी मंदिर में साधुओं को दक्षिणा के साथ कंबल वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 07:48 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 07:48 AM (IST)
कार्तिक पूर्णिमा पर साधुओं को बांटे कंबल
कार्तिक पूर्णिमा पर साधुओं को बांटे कंबल

जागरण संवाददाता, पानीपत : कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को अग्रवाल वैश्य पंचायत की तरफ से देवी मंदिर में साधुओं को दक्षिणा के साथ कंबल वितरित किए गए। व्यापारियों ने इस आयोजन में सहयोग किया। प्रधान पवन बंसल ने बताया कि पंचायत की तरफ से प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर सर्द मौसम को देखते हुए बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से आने वाले सैकड़ों साधुओं को कंबल वितरित किए जाते हैं। सेवा का यह एक अच्छा माध्यम है। इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी संस्था के साथ जुड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में काम करना चाहिए। बंसल ने कहा कि इससे समाज में भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर रमेश गोयल, सुभाष बंसल, जोगिद्र गोयल, राकेश सिघल, अजय, कृष्ण गोयल, जीवन मंगला, रामधन गुप्ता व अमित सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी