कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए भाजपा ने बनाई स्वयसेवकों की टीम

300 बेड की व्यवस्था एनसी मेडिकल कालेज में की गई है जहां ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है। इसका खर्च सरकार उठाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:22 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:22 AM (IST)
कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए भाजपा ने बनाई स्वयसेवकों की टीम
कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए भाजपा ने बनाई स्वयसेवकों की टीम

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोविड के बढ़ते खतरे और सरकार के प्रबंधों को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने दावा किया कि सरकारी अस्पताल में सभी सुविधा उपलब्ध है। पर्याप्त मात्रा में दवाइयां है। जो व्यक्ति कोरोना से पीड़ित है वह महंगे अस्पताल के चक्कर में न पड़कर सरकारी अस्पताल की सुविधाओं पर भरोसा रखे।

पिछले वर्ष भी सरकारी अस्पतालों में कोविड मरीज का बेहतर इलाज हुआ है। अर्चना गुप्ता स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित पत्रकारवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्विटर पर घोषणा की है कि पानीपत में 500 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 300 बेड की व्यवस्था एनसी मेडिकल कालेज में की गई है, जहां ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध है। इसका खर्च सरकार उठाएगी। सरकार ने निजी अस्पतालों के कमरे के किराये के रेट भी कैटेगरी के हिसाब से 8000 रुपये, 10000 रुपये, 15000 रुपये व 18000 रुपये निर्धारित किए हैं। कोई अस्पताल इससे ज्यादा ना ले इसकी मॉनिटरिग के लिए कमेटी गठित की गई है।

उन्होंने बताया कि जो लोग सरकारी अस्पताल में जांच करवाएंगे, यदि कोई कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसको ऑक्सीमीटर दिया जाएगा। इससे होम आइसोलेसन में वह अपनी ऑक्सीजन की मात्रा जांच पाएंगे। पत्रकार वार्ता में रविद्र भाटिया, ईश कुमार राणा, सुनीता गोयल, अशोक चौहान भी मौजूद रहे।

पानीपत जिले में दो हेल्पनंबर जारी

जिले में कोरोना के मरीजों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

डा. अर्चना के सहायक प्रेम वर्मा मोबाइल नंबर 7015127131

डा. जगजीत आहूजा के सहायक अलका मोबाइल नंबर 8607590681

ये दोनों नंबर 24 घंटे सेवा में रहेंगे।

प्लाज्मा डोनेशन के लिए नंबर

-भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. जगजीत आहूजा 9315492480 व बालिदर आर्य 9050641417

- मास्क व सैनिटाइजर के लिए काजल गोस्वामी 9671200292

व लोकेश नांगरू 9896419019,

- बेड व दवाइयों के लिया डा. संदीप खासा 7408600861, महेश नारंग 9050651000 व डा. देवेंद्र झा 9586934250

- वेंटीलेटर के लिए पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा 9253200011, डा. हरीश बत्रा 9416002777 व डा. मन्नू गोयल 9620726661

------------

इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क

-शहरी विधानसभा के संयोजक विधायक प्रमोद विज 9812069982, सह संयोजक रविद्र भाटिया 8570085701, वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण गांधी 7015265126, डा. राजबीर आर्य 7206266000, प्रीतम गुर्जर 9315001100, सुनील कंसल 9896237356, पानीपत ग्रामीण संयोजक विधायक महिपाल ढांडा 9416050827, सह संयोजक मेयर अवनीत कौर 9991974401, रविद्र फुले 8529455295, कृष्ण आर्य 9812000591, संजय त्यागी 9813998939 व पवन गोगलिया 9355500007, इसराना के संयोजक पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार 9896929101, सह संयोजक राजेंद्र भादड़ 7015514832, सुनील परढ़ाणा 82970 0090, महावीर भार्गव 9729062021, सतपाल बाजीगर 9991500096, राजेश जागलान 9866255961, समालखा शहरी संयोजक कृष्ण छौक्कर 9416009135, सह संयोजक राधेश्याम जिदल 999641951, मंजीत डिकाडला 9466102001, बलवान शर्मा 9671982320, विनोद छौक्कर 9416018236 व ऋषिपाल रावल 9813570818 भी नियुक्त किये गए हैं।

chat bot
आपका साथी