दशहरा स्थल पर बाइक नहीं ले जा पाएंगे, मित्तल मेगा माल की तरफ वाहनों पर रहेगी पाबंदी

सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में चौकस रहें। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए विशेष चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिग सहित नाके लगाएं। पीसीआर व राइडर निरंतर अपने क्षेत्र में गश्त करें। शहर में मुख्य बाजारों चौक-चौहराहों सहित होटल ढाबे धर्मशाला और मस्जिदों पर नजर रखें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:18 AM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:18 AM (IST)
दशहरा स्थल पर बाइक नहीं ले जा पाएंगे, मित्तल मेगा माल की तरफ वाहनों पर रहेगी पाबंदी
दशहरा स्थल पर बाइक नहीं ले जा पाएंगे, मित्तल मेगा माल की तरफ वाहनों पर रहेगी पाबंदी

जागरण संवाददाता, पानीपत : दशहरा पर्व पर सुरक्षा और ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने तैयारी कर ली है। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में चौकस रहें। आमजन की सुरक्षा को देखते हुए विशेष चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिग सहित नाके लगाएं। पीसीआर व राइडर निरंतर अपने क्षेत्र में गश्त करें। शहर में मुख्य बाजारों, चौक-चौहराहों सहित होटल, ढाबे, धर्मशाला और मस्जिदों पर नजर रखें। इन जगहों पर कोई संदिग्ध व्यक्ति न ठहरे। निगरानी के लिए सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी

एसपी ने बताया कि सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एएसपी पूजा वशिष्ठ को थाना चांदनी बाग क्षेत्र में, एएसपी पूजा डाबला को सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र में, थाना शहर क्षेत्र में डीएसपी वीरेंद्र सिंह, किला व माडल टाउन थाना क्षेत्र में डीएसपी संदीप को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। समालखा, बापौली, सनौली इसराना व मतलौडा में थाना प्रभारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। भारी वाहनों को बाईपास से भेजा जाएगा

ट्रैफिक थाना प्रभारी व जोन इंचार्ज सतर्क रहेंगे। 15 अक्टूबर को दोपहर बाद दो से शाम सात बजे तक उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को बाईपास के माध्यम से जीटी रोड पर डाइवर्ट किया गया है। जीटी रोड मलिक पेट्रोल पंप की ओर से मित्तल मेगा माल की तरफ जाने वाले भारी वाहनों सहित आटो के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। दशहरा स्थल के पास बाइक सहित कोई भी वाहन लेकर न जाएं। उचित दूरी पर बने पार्किंग स्थल पर ही अपना वाहन पार्क करें।

chat bot
आपका साथी