शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, सप्ताह भर में कई बाइक चोरी

शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। रोज कहीं न कहीं से बाइक चोरी कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में भी शहर में कई जगहों से बाइक चोरी कर ली गई। संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:21 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 08:21 PM (IST)
शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, सप्ताह भर में कई बाइक चोरी
शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय, सप्ताह भर में कई बाइक चोरी

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। रोज कहीं न कहीं से बाइक चोरी कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में भी शहर में कई जगहों से बाइक चोरी कर ली गई। संबंधित थाना पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। मामला नंबर एक

कफील ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव बड़ी बाजार का रहने वाला है। पानीपत के कृष्ण गार्डन गली नंबर दो में रह मेहनत मजदूरी करता है। बीती रात उसने अपनी बाइक कालोनी के नीचे खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो बाइक गायब मिली। आसपास में पूछ काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला। मामला नंबर दो

मोहित कुमार निवासी किशनपुरा नजदीक सदानंद स्कूल ने बताया कि वह काम से दोपहर साढ़े बारह बजे खाना खाने के लिए घर पर आया था। उसने बाइक को घर के बाहर खड़ा कर दिया और अंदर चला गया। कुछ देर बाद खाना खाकर बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। पड़ोसियों से पूछताछ के बाद इधर उधर तलाश की, परंतु कोई सुराग नहीं चल सका। किशनपुरा चौकी पुलिस को शिकायत दे चोर का पता लगा बाइक बरामद करने की गुहार लगाई। मामला नंबर तीन

न्यू क्रांति नगर निवासी रंजीत ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसने अपनी बाइक घर के पास खड़ी की थी। जब वह खाना खाने के बाद बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। उसने अपने तौर पर बाइक की तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मामला नंबर चार

सुनील कुमार ने बताया कि वह कप्तान नगर का रहने वाला है। उसने अपनी बाइक राजीव कालोनी पुलिया के पास खड़ी की थी। जो वहां से चोरी हो गई। वह अब तक अपने स्तर पर बाइक की तलाश करता रहा, लेकिन नहीं मिली। बाइक के साथ ही कागजात भी चोरी हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी