फिल्‍मी स्‍टाइल में करनाल के डेयरी संचालक से लूट, फायरिंग कर छुड़वाया पीछा

हरियाणा के करनाल में लूट की वारदात सामने आई है। करनाल सीएम सिटी में एक डेयरी संचालक का पीछा करके बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। जब बदमाशों का पीछा किया तो फायरिंग कर फरार हो गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:28 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:28 AM (IST)
फिल्‍मी स्‍टाइल में करनाल के डेयरी संचालक से लूट, फायरिंग कर छुड़वाया पीछा
करनाल में डेयरी संचालक से लूट की वारदात।

करनाल, जागरण संवाददाता। करनाल में एक डेयरी संचालक से बाइक सवार बदमाश देर रात डेढ़ लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। पीछा किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

गांव देवीपुर वासी हरिंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बरसत गांव में डेयरी की हुई है। जहां से वह देर रात को रणदीप सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वे यमुना पुल नजदीक मगंलगढी पहुंचे तो अचानक ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश पीछे से उनके पास आए और उसके हाथ से बैग छीन कर फरार हो गए। दोनों ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वे किसी तरह से बच सके। इसके बाद आरोपित मुंडोगढ़ी गांव की ओर फरार हो गए।

उन्होंने वारदात की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी और पुलिस ने भी बदमाशों की तलाश शुरू की। रात को ही इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया तो वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, लेकिन सुबह तक पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत में फैल गई। घरौंडा एसएचओ दीपक कुमार का कहना है कि पुलिस की दो टीमें बदमाशों की तलाश में लगी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उधर एक अन्य मामले में गांव रूकनपुर वासी जिले सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में ही खेत की जमीन ठेके पर ली हुई है, जहां रात करीब दस बजे वह पहुंचा तो टयूबवैल पर कई लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। एक आरोपित ने फायरिंग भी कर दी तो वहीं आरोपितों ने उससे 50 हजार रुपये भी छीन लिए, जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी