20 को लगाया जाएगा भंडारा

आगामी 20 अक्टूबर को पूर्णिमा के पावन पर्व पर बापौली की संजय गांधी पार्क काम्पलैक्स एसोसिएशन की ओर से भंडारा लगाया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान विकास गुर्जर ने दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए बताया कि सभी ने मिलकर राशि एकत्र कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:32 PM (IST)
20 को लगाया जाएगा भंडारा
20 को लगाया जाएगा भंडारा

संस, सनौली : आगामी 20 अक्टूबर को पूर्णिमा के पावन पर्व पर बापौली की संजय गांधी पार्क काम्पलैक्स एसोसिएशन की ओर से भंडारा लगाया जाएगा। एसोसिएशन के प्रधान विकास गुर्जर ने दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए बताया कि सभी ने मिलकर राशि एकत्र कर ली है। सुबह सबसे पहले हवन होगा। शाम को माता के गुणगान के लिए जागरण का आयोजन होगा। कुराड़ गांव निवासी वीरेंद्र देशवाल माता रानी के भजनों से गुणगान करेंगे। इस मौके पर डा. दिनेश माजरा, अशोक डिकाडला, दिनेश छदिया, नारायण बैरागी, अंकित रावल मौजूद रहे। 30 को भंडारा और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा

संस, सनौली : गोयला खेड़ा रोड पर बापौली गुगा मेढी मंदिर में 30 अक्टूबर को छठा हवन और भंडारा लगाया जाएगा। साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाएंगे। हरिद्वार ऋषिकेश के संत स्वामी शक्ति गिरी महाराज ने बताया कि गद्दी श्री गौरी शंकर महादेव त्रिवेणी घाट व शिव मंदिर धारीवाल गुरदासपुर पंजाब की ओर से हर वर्ष गोयला खेड़ा रोड पर हवन होता है। भंडारे में हजारों श्रद्धालु पहुंचेंगे। दूर-दूर से संत आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। पानी नहीं पहुंचने पर जताया रोष

संस, सनौली-बापौली : गढ़ी बेसिक गांव के वाल्मीकि मुहल्ले में पानी सप्लाई के पाइप न जाने से ग्रामीणों को पीने के पानी को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। रमेश, रमादास, काला, बिजेंद्र, बृजपाल, अमित, संदीप, सुषमा, कविता, बबीता, मंजू, सरिता, सुषमा, पतासो, मुन्नी ने बताया कि उन्हें काफी दूर से पीने का पानी लेकर आना पड़ता है। अनेक बार शिकायत कर चुके हैं। अभी तक कोई समाधान नही हुआ है। अब बीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरना देना पड़ेगा। रामलीला के कलाकारों का सम्मान किया

संस, सनौली : सनौली खुर्द गांव में रामलीला के समापन अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता शर्मा व जयकुमार शर्मा ने कलाकारों को सम्मानित किया। सुनीता शर्मा ने कहा कि सभी प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लें। कार्यक्रम में जिला ओबीसी अध्यक्ष गंगाराम स्वामी, शिव शर्मा, विपिन, दीपक कश्यप, राज गाबा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी