कोरोना की दूसरी लहर इस उम्र के लिए घातक, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले रहें सावधान

कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। 20 से 40 के बीच की उम्र के युवा ज्यादा लपेटे में आ रहे। कुल संक्रमितों में 48 फीसदी युवा हैं। इस बार कोरोना का सीधा अटैक फेफड़ों पर हो रहा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:42 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर इस उम्र के लिए घातक, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले रहें सावधान
जींद में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या लगातार बढ़ रही।

जींद, [प्रदीप घोघडि़यां]। जींद जिले में कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण के लपेटे में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं। इस साल मिले संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 48 फीसद युवा हैं। 

इसके अलावा कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना का धावा खुलेआम है। पिछले साल बिना लक्षण भी कोरोना संक्रमित केस मिले थे लेकिन अब संक्रमित मिल रहे लोगों में गंध महसूस न होना, बुखार से लेकर सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं। हर रोज संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले वर्ष तक कोरोना दबे पांव आ रहा था। जैसे कि बिना लक्षण के ही लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे थे। इस बार ऐसा नहीं है। कोरोना तो जैसे खुलेआम धावा बोल रहा है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, उनमें से ज्यादातर को बुखार, निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ, थकान, भूख नहीं लगना, जुकाम, गंध महसूस न होना जैसे लक्षण दिख रहे हैं।

9 अप्रैल तक मिले 699 केसों में 340 युवा संक्रमित

तारीख         -कुल केस    -20 से 40 की उम्र के बीच के संक्रमित युवा

एक अप्रैल    -41        -18

दो अप्रैल        -84        -39

तीन अप्रैल    -43        -20

चार अप्रैल    -89        -48

पांच अप्रैल    -90        -49

छह अप्रैल    -39        -19

सात अप्रैल    -109        -53

आठ अप्रैल    -58        -31

नौ अप्रैल        -146        -63

युवा बरत रहे ज्यादा लापरवाही

-शारीरिक दूरी और मुंह पर मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं।

-लक्षण महसूस होने पर भी जांच नहीं करवाते हैं।

-अब भी इस गलतफहमी में हैं कि कोरोना एक सामान्य सी बीमारी है।

-खाने-पीने में एहतियात नहीं बरत रहे, जिससे इम्यूनिटी कमजोर हो रही है।

-मास्क लगाने और हाथ धोने में भी लापरवाही बरत रहे हैं।

इस बार कोरोना कर रहा सीधे फेफड़ों पर अटैक : डा. गोपाल

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डा. गोपाल गोयल ने बताया कि इस बार कोरोना सीधे फेफड़ों पर अटैक कर रहा है। इसके अलावा संक्रमित मिल रहे मरीजों में भूख न लगना, गंध और स्वाद का पता न लगना, गले में दर्द, थकान जैसी स्थिति, सूखी खांसी, सांस फूलना, छाती में दर्द, घबराहट, जकडऩ, नींद नहीं आना, सिरदर्द, बुखार, चक्कर आने जैसे लक्षण मिल रहे हैं। युवाओं को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण युवा हो रहे संक्रमित : डा. राजेश भोला

नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आजकल के फास्ट फूड जैसे खानपान के कारण खासकर युवा वर्ग की इम्यूनिटी कमजोर पड़ रही है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता के कारण युवा वर्ग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा है। दरअसल बुजुर्ग काफी समझदार होते हैं, इसलिए सावधानी बरतते हैं तो वहीं बच्चे बड़ों के दबाव में बात मान लेते हैं लेकिन युवा वर्ग ज्यादा लापरवाही बरत रहा है। बच्चे और बुजुर्ग घर में रह सकते हैं लेकिन युवाओं को कामधंधे के सिलसिले में बाहर निकलना पड़ता है। इसलिए उन्हें ज्यादा सावधानी की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी