साइबर ठगों का नया तरीका, मोबाइल के आखिर 5 नंबर दबाए तो खाता हो जाएगा खाली

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में अगर पेमेंट फंस जाए तो हासिल करते समय सावधानी बरतें साइबर अपराधी सारी डिटेल लेने के बाद व्‍यक्ति को उसके मोबाइल के आखिरी पांच नंबर डायल करने को कहते हैं। इसके बाद उसका खाता खाली हो जाता है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 09:45 AM (IST)
साइबर ठगों का नया तरीका, मोबाइल के आखिर 5 नंबर दबाए तो खाता हो जाएगा खाली
साइबर ठग मोबाइल के पांच नंबर से ठगी कर रहे।

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। यदि आप किसी के खाते में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे हैं, तो थोड़ा सावधानी बरतनी होगी। यदि आपकी ट्रांजक्शन किसी भी कारण पूरी नहीं हो पाती और आपके खाते से राशि कट जाती है, तो इसके बाद आपको संभलना होगा। यह राशि हासिल करने में यदि थोड़ी भी चूक हो गई, तो आपके खाते से अच्छी खासी रकम कट जाएगी। ऐसा ही मामला अंबाला में आ चुका है, जहां साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पीडि़त के खाते से हजारों रुपये की राशि उड़ा ली।

उल्लेखनीय है कि साइबर अपराधी अब तक दूसरों के खातों से राशि उड़ाने के लिए ओटीपी का सहारा लेते रहे हैं। कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी किसी अन्य तरीके से पीडि़त के मोबाइल पर ओटीपी भेजते रहे। यह ओटीपी हासिल करते ही पीडि़त के खाते से अच्छी खासी रकम साफ कर डालते। इसी तरह ई-कामर्स साइट के जरिये भी यह साइबर अपराधी अपने मंसूबों को कामयाब करते रहे।

अब दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने इसका नया तरीका ढूंढ लिया है। यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरे के खाते में गूगल-पे या अन्य किसी माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता है तो सावधानी बरतनी होगी। यदि यह ट्रांजेक्शन कंपलीट नहीं होती और राशि खाते से कट जाती है, तो इसके बाद का प्रोसेस संभलकर करना होगा।

इस तरह से होती है ठगी

ऐसी ट्रांजेक्शन को हासिल करने के लिए कस्टमेर केयर पर फोन करने पर कॉलर ट्रांजेक्शन की सारी डिटेल हासिल करता है। इसके साथ ही यह शातिर पीडि़त को उसकी राशि हासिल करने के लिए उसके (पीडि़त के) मोबाइल के आखिरी पांच नंबर दबाने को कहता है। जैसे ही पीडि़त यह पांच  नंबर दबाता है, तो उसके खाते से उतनी ही राशि उसके खते से कट जाती है। ऐसा ही मामला बराड़ा थाने में आया, जहां  पीडि़त को 93 हजार से अधिक की राशि की चपत लग गई।

chat bot
आपका साथी