सावधान रहें, पानीपत में बढ़ रहे कोरोना केस, 10 लोग संक्रमित

कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही महंगी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फ‍िर बढ़ रहा है। पॉजिटिव केस एक के बाद एक बढ़ते जा रहे हैं। पानीपत में 10 केस सामने आए। एक ही परिवार के पांच सदस्‍य संक्रमित मिले।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:04 PM (IST)
सावधान रहें, पानीपत में बढ़ रहे कोरोना केस, 10 लोग संक्रमित
पानीपत में कोरोना संक्रमण के दस केस सामने आए।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत शहर की पॉश कालोनियों में एक बार फिर से कोरोना केस बढऩे के संकेत मिल रहे हैं। बुधवार को माडल टाउन में सात केस पॉजिटिव हैं, इनमें पांच एक परिवार के सदस्य हैं। एक केस सेक्टर 13-17, एक जीटीबी कालोनी और एक कुटानी में मिला है।

सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि माडल टाउन के एक परिवार में संक्रमित मिले मरीजों में दंपती, दो युवा भाई शामिल हैं। इस माह 24 फरवरी तक 133 केस आ चुके हैं। इनमें 80 फीसद केस माडल टाउन, विभिन्न सेक्टरों, रिफाइनरी टाउनशिप के हैं। बुधवार को 17 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

677 लोगों के स्वाब सैंपल लिए गए।

पानीपत में कुल पाजिटिव 10 हजार 866 केसों में से 66 एक्टिव हैं। अभी तक 10 हजार 642 रिकवर हो चुके हैं। तीन मरीज अपने बताए पते से लापता हैं। 155 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वीरवार को 16 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन :

वीरवार को सिविल अस्पताल और सब डिविजनल अस्पताल समालखा सहित 16 केंद्रों में वैक्सीनेशन होगा। इनमें सीएचसी अहर, बापौली, ददलाना, खोतपुरा, नौल्था, पीएचसी उग्राखेड़ी, मतलौडा, शहरी स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर-25 शामिल हैं। इनके अलावा छाबड़ा अस्पताल, प्रेम अस्पताल, पार्क अस्पताल और डीएन बतरा अस्पताल में भी हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाएगी।

कोरोना मीटर :

कुल संक्रमित 10866

बुधवार को संक्रमित 10

अब तक स्वस्थ 10642

एक्टिव केस 66

कुल मौत 155

बुधवार को मौत 00

लापता    03

chat bot
आपका साथी