विवाद की वजह से बेटी की ससुराल पहुंचे मायके वाले, बंधक बना पीटा, पुलिस ने कराया मुक्‍त

यमुनानगर में पारिवारिक विवाद की वजह से बेटी के ससुराल में मायके वाले पहुंचे। यहां पर उन्‍हें बंधक बना लिया गया। इसके बाद उनसे मारपीट भी की गई। किसी तरह से पुलिस को सूचना दी तो उन्‍हें मुक्‍त कराया गया।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:56 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:56 AM (IST)
विवाद की वजह से बेटी की ससुराल पहुंचे मायके वाले, बंधक बना पीटा, पुलिस ने कराया मुक्‍त
ससुराल वालों ने मायके वालों को बंधक बनाकर पीटा।

यमुनानगर, जागरण संवाददाता। ममीदी स्थित बेटी की ससुराल में विवाद को लेकर बातचीत करने आए मायके वालों से पहले तो मारपीट की गई और फिर उन्हें बंधक बना लिया। बंधक बनाने व मारपीट की शिकायत मायके वालों ने फोन पर पुलिस को दी। पुलिस ने ही कमरे का ताला खोलकर उन्हें मुक्त कराया। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना फर्कपुर पुलिस को दी शिकायत में पंचकूला के थाना चंडी मंदिर के गांव कामी निवासी ज्योति ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2020 में ममीदी निवासी विलास के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद विलास, सास सुरेंद्र व ससुर नरेश त्यागी उसे छोटी-छोटी बातों को लेकर तंग करने लगे। वह उसे ताने मारते कि उसने रोटी ठीक नहीं बनाई, सब्जी में नमक कम या ज्यादा कर दिया। यह बात उसने मायके वालों को भी बताई। 17 जुलाई को उसने अपने घरवालों को पति द्वारा की गई मारपीट के बारे में बताया। 18 जुलाई को उसके पिता संजय कुमार, भाई सचिन, गौरव, बृजमोहन, मामा राजकुमार, पवन, कुलदीप, संदीप उसकी ससुराल में बात करने ममीदी आए थे। जब वह कमरे में बैठकर बात करने लगे तो पति विलास ने उसके भाई सचिन व मेरे परिवार वालों से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जिस पर सचिन ने विलास से गलत बातें न बोलने को कहा। जिस पर पति को एकदम गुस्सा आया और गाली गलौच करने लगा। उसके पास खड़े ससुर नरेश त्यागी, जेठ रजत त्यागी, रीत व ननदोई राजेश व उसकी पत्नी निधि ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। सास सुरेंद्र ने सफाई करने वाला वाइपर से उसके पिता को मारा। वह उन्हें जान से मारने की धमकियां देने लगे। जिस कमरे में वह बैठे थे उसका बाहर से ताला लगाकर सभी को बंधक बना लिया। निधि, सुरेंद्र, विलास, रजत व राजेश ने उनकी कार को ईंट व पत्थरों से तोड़ दिया। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे पर लगा ताला खोलकर उन्हें बाहर निकाला।

जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर दल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर विलास, रजत त्यागी, नरेश त्यागी, सुरेंद्र, रीत, निधि व राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

chat bot
आपका साथी