सावधान रहें, ओटीपी मांगकर और लिंक भेज हो रही ठगी, पानीपत में दो लोगों के खाते खाली

सावधान रहने की जरूरत है। ऑनलाइन ठगी की वारदात बढ़ रही है। शहर के दो लोगों के खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए। सेक्टर 11 की महिला का क्रेडिट कार्ड हैक किया तो हरिनगर के व्यक्ति को लिंक भेजकर ठगा।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 12:55 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 12:55 PM (IST)
सावधान रहें, ओटीपी मांगकर और लिंक भेज हो रही ठगी, पानीपत में दो लोगों के खाते खाली
पानीपत में ऑनलाइन ठगी की वारदात बढ़ रही।

पानीपत, जेएनएन। साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। क्रेडिट कार्ड हैक कर और लिंक भेजकर ठगी की वारदात कर रहे हैं। ठगों को पकड़ने के लिए साइबर सैल बना रखी है, लेकिन कारगर साबित नहीं हो रही है। पुलिस भी ठगों को काबू नहीं कर पा रही है। पिछले एक महीने में 20 लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं। आए दिन लोग ठगों के झांसे में आ रहे। पुलिस जांच करती है तो ठगों के मोबाइल नंबर फर्जी मिलते हैं। इस बारे में डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने कहा कि अनजान लोगों को खातों के बारे में जानकारी न दें। बिना किसी जांच-पड़ताल के किसी लिंक पर क्लिक न करें। अगर कोई ओटीपी पूछे तो बिल्‍कुल भी न बताएं। सावधानी बरतने से ही ठगी की वारदात से बचा जा सकता हैै। 

 केस-एक : क्रेडिट कार्ड हैक करके खाते से 75000 रुपये निकाले

सेक्टर 11 के जितेन कटारिया ने पुलिस को शिकायत दी कि शुक्रवार को उनकी पत्नी रजनी कटारिया के मोबाइल फोन पर ठग ने काल की। इसके बाद पत्नी का क्रेडिट कार्ड हैक करके खाते से 75000 रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। उनके साथ ठगी कर ली गई है। ठग का फोन भी बंद हैं। सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

केस-दो : लिंक भेजकर खाते से 25000 रुपये निकाल लिए

हरिनगर के वीरपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका स्टेट बैंक आफ इंडिया में खाता है। उनके पास मैसेज आया कि आपका केवाइसी खत्म हो गया है। अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो खाते से 10-10 हजार और 5 हजार रुपये कट गए। उसने ओटीपी नंबर भी बताया। फिर भी खाते से रुपये कट गए। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी