सावधान हो जाइए, लापरवाही पड़ सकती भारी, जींद में फिर कोरोना की दस्‍तक

जरा सी लापरवाही अब भारी पड़ सकती है। कोरोना ने जींद में एक बार फिर से दस्‍तक दे दी है। अब जींद कोरोना मुक्‍त नहीं है। ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना फ्री नहीं रहा जिला 683 सैंपल रिपोर्ट में मिला एक संक्रमित।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 06:15 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 07:19 AM (IST)
सावधान हो जाइए, लापरवाही पड़ सकती भारी, जींद में फिर कोरोना की दस्‍तक
जींद में एक बार फिर कोरोना ने दस्‍तक दी।

जागरण संवाददाता, जींद। चार दिन तक जिला कोरोना फ्री रहने के बाद बुधवार को कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने आया है। बुधवार को मिली 683 सैंपल रिपोर्ट में एक संक्रमित मिला है। इसके साथ जिला फिर से संक्रमण वाले जिलों की लाइन में आ गया है। हालांकि जिले में पिछले डेढ़ माह में किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिले में अब तक 21 हजार 191 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 20654 लोग पाजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। जिले में 546 लोगों की मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने बताया कि अभी कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। इसके लिए विभाग की तरफ से सैंपलों की संख्या लगातार बढ़ा जा रही है। बुधवार को भी जिले में 879 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक दो लाख 93 हजार 945 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 1185 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।

4229 लोगों को लगी वैक्सीन, 46 जगह चलेगा वैक्सीनेशन

वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को 4229 लोगों को वैक्सीनेट किया। इसमें 2970 लोगों को पहली डोज और 1259 लोगों को दूसरी डोज दी गई। एक फ्रंटलाइन वर्कर को दूसरी डोज, 18 से 44 आयु वर्ग के 2326 लोगों को पहली और 523 लोगों को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 460 लोगों को पहली और 431 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 वर्ष से ज्यादा आयु के 184 लोगों को पहली और 304 लोगों को दूसरी डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत सिंह ने बताया कि अबतक जिले में 374783 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इनमें 305077 लोगों को पहली और 69706 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 92 जगहों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा।

इन जगहों पर चलेगा वैक्सीनेशन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि वीरवार को पीपीसी जींद, पीसी सेंटर दो, सीएचसी अपोलो रोड, बुढ़ाबाबा बस्ती, पालवां, जुलाना, किलाजफरगढ़, शादीपुर, घोघड़ियां, रजानां खुर्द, बुढाखेड़ा, भूरायण, मलार, कालवा, ढिगाना, निडाना, लिजवाना कलां, लिजवाना खुर्द, सिरसा खेड़ी, दालमवाला, डूमरखां खुर्द, डूमरखां कलां, सुदकैन कलां, सफाखेडी, घसो कलां, झील, बडनपुर, काब्रछा, सिवानामाल, मोरखी, भंभेवा, लुदाना, दनौदा कलां, हथो, सिंघवाल, डाहौला, पेगां, सिंघाना, फरैण कलां, करसोला, सफीदों में वैक्सीनेशन चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी