Alert: कुरुक्षेत्र में त्‍योहार में स्‍नेचर सक्रिय, महिला से चेन और युवक से मोबाइल छीना, आप भी अलर्ट रहें

कुरुक्षेत्र में त्‍योहार के दौरान स्‍नेचर एक्टिव हो गए हैं। बाइक सवार स्‍नेचर कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। महिला से चेन छीनी तो युवक का मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:44 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:44 AM (IST)
Alert: कुरुक्षेत्र में त्‍योहार में स्‍नेचर सक्रिय, महिला से चेन और युवक से मोबाइल छीना, आप भी अलर्ट रहें
कुरुक्षेत्र में स्‍नेचिंंग गैंग एक्टिव हो गया है।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। कुरुक्षेत्र जिले में छीना-झपटी पर मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एक ही दिन में तीन स्थानों पर छीना-झपटी की वारदातें हुई। पिहोवा में महिला के चलते सोने की चेन, शहर में एक मोबाइल व पिपली में एक मोबाइल छीन कर आरोपित फरार हे गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में पिहोवा के माडल टाउन निवासी मंजीत कौर ने पिहोवा शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह सायं तीन बजे अपने घर के सामने खड़ी थी। इसी दौरान सरस्वती किनारे की तरफ से दो लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए।

मोटरसाइकिल चला रहे युवक ने हेलमेट पहना था और पीछे बैठे युवक ने पीले रंग का पजामा पहना हुआ था। एकाएक वे उनके पास आकर रूके और किसी मुकेश के घर का पता पूछ। वह उन्हें पता बताने ही वाली थी कि पीछे बैठे युवक ने एकाएक उसके गले से सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।

दूसरे मामले में शांति नगर निवासी विक्रम सिंह ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह कैलाश नगर स्थित डिलीवरी डाट काम में नौकरी करता है। 19 अक्टूबर को वह लाडवा की तरफ से अपनी डिलीवरी आर्डर बांटकर वापस पिपली की तरफ आ रहा था। सायं साढ़े छह से सात बजे के बीच गांव मुनियारपुर व बीड सौंटी के बीच कुछ अज्ञात युवक दो मोटरसाइकिल उसके पीछा करने लगे। एकांत जगह देख कर आरोपितों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और धमकी देकर फरार हे गए।

तीसरे मामले में भगवान परशुराम कालेज के समीप रखने वाले जितेंद्र कुमार ने केयूके थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह कृष्णा महल होटल में शादी समारोह में गया था। रात करीब 12 से एक बजे के बीच वह होटल से बाहर आ कर फोन सुनने लगा। इसी दौरान साइकिल पर एक युवक आया और चलते-चलते उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपराधियों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं पुलिस : डीएसपी सुभाष चंद्र

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी