प्लेटलेट्स घटने से बीकॉम की छात्रा की मौत

जींद में प्लेटलेटस घटने के कारण बीकॉम की छात्रा की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:56 AM (IST)
प्लेटलेट्स घटने से बीकॉम की छात्रा की मौत
प्लेटलेट्स घटने से बीकॉम की छात्रा की मौत

जागरण संवाददाता, जींद : बारिश का मौसम आते ही जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डेंगू के अलावा बहुत से लोग ऐसे बुखार से पीड़ित है जिनकी प्लेटलेट्स घट रही है। प्लेटलेट्स कम होने से हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल अपराही मोहल्ला निवासी बीकॉम फाइनल इयर की 22 वर्षीय छात्रा सोनिया की मौत हो गई। जबकि उसकी मां को भी प्लेटलेट्स घटने के चलते हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मृतक छात्रा का पिता स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। शुरुआत में युवती की मौत को डेंगू से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टी नहीं की। छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और अपराही मोहल्ला में फीवर मास सर्वे करवाया गया। जहां पर मोहल्ले में एक जगह पर डेंगू का लारवा मिला। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपराही मोहल्ला , कानूनगो मोहल्ला, रूप नगर में बुखार से पीड़ित 32 लोगों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। पिछले 27 अगस्त से करीब 20 दिन तक स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल चली। इस दौरान कोई भी स्लाइड नहीं बनी और डेंगू व मलेरिया फैलता गया। पिछले एक सप्ताह में बनी स्लाइड के बाद अब तक हुई जांच में मलेरिया के दस व डेंगू के 12 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि शहर के एक ओर निजी अस्पताल में भी बुखार पीड़ित की एक सप्ताह पहले मौत हुई, जिसको परिजन डेंगू से मौत बता रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने उसे डेंगू होने की पुष्टी नहीं की।

-----------------------

बुखार से पीड़ित युवती की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच कर रहा है। युवती के परिवार के लोगों के रक्त के नमूने लिए हैं, लेकिन उन्हें डेंगू नहीं है। वहीं निजी अस्पताल की रिपोर्ट भी नहीं आई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग से संदिग्ध मान कर काम कर रहा है।

डॉ. संजय दहिया, सिविल सर्जन।

chat bot
आपका साथी