कैथल में 400 रुपये गिरे बासमती के भाव, किसानों में मायूसी, जानें मंडी में फसल का रेट

कैथल में बासमती धान की खेती पूंडरी पाई क्षेत्र मे काफी किसान करते हैं। पूंडरी व पाई मंडी में भी किसानों को बासमती के भाव इस बार कम मिल रहे हैं। पाई मंडी में तो खरीदार तक नहींं पहुंच रहे हैं।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 04:11 PM (IST)
कैथल में 400 रुपये गिरे बासमती के भाव, किसानों में मायूसी, जानें मंडी में फसल का रेट
धान के भाव कम होते ही किसानों ने घर पर किया स्टाक

कैथल, जागरण संवाददाता। कैथल की अनाज मंडियों में बासमती, 1121 व मुच्छल के भाव में हो रहे उतार-चढ़ाव से किसान मायूस हैं। चार दिन पहले बासमती के भाव जहां 4200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए थे, वहीं बुधवार को 400 रुपये तक घट कर 3800 रुपये तक पहुंच गए हैं, इससे किसान मासूय हैं। किसानों ने बासमती धान सहित अन्य किस्मों के धान का घर पर ही स्टाक कर लिया है।

किसानों को धान की फसल का भाव मिला कम

किसान भाव में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं। बुधवार को बासमती 3800 रुपये प्रति क्विंटल, 1121 के भाव 3770 रुपये, मुच्छल के भाव 3400 व 1718 के भाव 3800 रुपये तक किसानों को मिल रहे हैं, जबकि पिछले सप्ताह की बात करें तो भाव 1121 के चार हजार रुपये, बासमती के भाव 4200 रुपये व मुच्छल 3600 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका था। गांव भानपुरा निवासी किसान सूबे सिंह ने बताया कि दो एकड़ में 1121 धान की खेती की थी। भाव अभी कम हैं, इसलिए घर पर ही रोका हुआ है। दो-तीन दिन में भाव में तेजी आने की उम्मीद है, इसके बाद ही धान को मंडियों में लेकर जाएंगे। 

1121 के भी 150 तो मुच्छल के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल तक की आई कमी

बासमती धान की खेती पूंडरी, पाई क्षेत्र मे काफी किसान करते हैं। पूंडरी व पाई मंडी में भी किसानों को बासमती के भाव इस बार कम मिल रहे हैं। पाई मंडी में तो खरीदार तक नहींं पहुंच रहे हैं। किसान मांगे राम व मुकेश ने बताया कि इस बार सीजन में 1509, पीआर धान के अच्छे भाव मिले। बासमती, 1121 के भी शुरूआत ें अच्छे भाव मिले थे, लेकिन अब भाव कम मिलने से किसानों को नुकसान हो रहा है। 

इस बार बासमती के भाव काफी कम मिल रहा

नई अनाज मंडी एसोसिएशन के उपप्रधान धर्मपाल कठवाड़ ने बताया कि बासमती धान को अब हैफेड एजेंसी की तरफ से भी प्रदेश की चार जिलों की मंडियों, कैथल, सिरसा, करनाल व कुरुक्षेत्र में खरीदा जा रहा है, इसके बावजूद भाव कम मिलने से किसान नाराज हैं। पिछले चार-पांच दिनों से भाव में आई मंदी से आवक पर भी इसका असर पड़ रहा है। पिछले सीजन की अपेक्षा इस बार बासमती के भाव काफी कम मिल रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी