बार एसोसिएशन चुनाव : प्रधान पद के लिए तीन वकीलों ने शुरू किया प्रचार

जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 17 दिसंबर को होना है यानि लगभग दो माह का समय है। अब वकीलों ने प्रचार शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:56 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:56 AM (IST)
बार एसोसिएशन चुनाव : प्रधान पद के लिए तीन वकीलों ने शुरू किया प्रचार
बार एसोसिएशन चुनाव : प्रधान पद के लिए तीन वकीलों ने शुरू किया प्रचार

जागरण संवाददाता, पानीपत : जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 17 दिसंबर को होना है, यानि लगभग दो माह बाकी हैं। प्रधान व सचिव सहित चार पदों के लिए वकीलों ने चैंबरों में जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। उपाध्यक्ष-कोषाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक वकीलों ने भी प्रचार शुरू कर दिया है। हालांकि, संयुक्त सचिव पद के लिए अभी किसी वकील ने पत्ते नहीं खोले हैं।

बार काउंसिल आफ पंजाब एंड हरियाणा (स्टेट बार काउंसिल) ने सभी जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव कराने के लिए 29 सितंबर को संशोधित चुनावी शेड्यूल जारी किया था। इसके बाद से ही वकीलों के बीच चुनावी सरगर्मी शुरू हो गई थी। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक वकील चैंबरों में घूमकर टोह लेने लगे थे कि दावेदार कौन-कौन हैं। अपने नाम की गोटी भी फिट करने लगे थे। चुनावी तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वकील अपने पत्ते खोलने लग गए हैं। प्रधान पद पर हैट्रिक लगा चुके, मौजूदा प्रधान शेर सिंह खर्ब इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। इस पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक एडवोकेट राजेश शर्मा, सुरेंद्र दुहन और वीरेंद्र मलिक ने वकीलों से वोट-सपोर्ट मांगनी शुरू कर दी है।

सचिव पद पर भी अभी तक तीन नाम सामने आए हैं। इनमें एडवोकेट वैभव देशवाल, आशीष बंसल व संदीप जागलान शामिल हैं। नामांकन की तारीख नवंबर मध्य के बाद ही रहेगी, सभी पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक और वकील सामने आ सकते हैं। अन्य पदों के लिए नाम आए सामने

उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट सुनील कुमार वधवा, कमल दुआ और विनय मलिक। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक सचदेवा मैदान में आने के इच्छुक हैं। महिला वकील नहीं सामने

जिला बार एसोसिएशन की करीब 256 महिला वकील सदस्य हैं। बार के लगभग नौ दशक के इतिहास में किसी महिला ने प्रधान पद का चुनाव नहीं लड़ा है। मौजूदा कमेटी में भी कोई पदाधिकारी नहीं है। 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए भी अभी तक कोई नाम सामने नहीं आया यह है चुनावी शेड्यूल

20-अक्टूबर तक प्रेक्टिस का स्थान बदलने की जानकारी स्टेट बार काउंसिल को देनी होगी।

- 31 अक्टूबर तक सभी वकीलों को शपथ-पत्र देना होगा कि वे किसी अन्य बार में मतदान नहीं करेंगे।

- 31 अक्टूबर तक सदस्यता रिन्यूअल, बिजली बिल भुगतान व लाइब्रेरी की सामग्री वापस करनी होगी।

- 07 नवंबर तक रिटर्निंग अधिकारी का नाम रजिस्टर्ड पोस्ट से स्टेट बार काउंसिल को भेजना होगा।

- 14 नवंबर तक वोटर लिस्ट से संबंधित आपत्ति चुनाव कमेटी/रिटर्निंग अधिकारी को दी जा सकती है।

- 20 नवंबर तक मतदान के पात्र वकीलों की सूची स्टेट बार काउंसिल को भेजनी है।

chat bot
आपका साथी