पैनल में शामिल अस्पताल गांवों को गोद लेकर बनाएंगे गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता पानीपत आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बै

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 06:44 PM (IST)
पैनल में शामिल अस्पताल गांवों को गोद लेकर बनाएंगे गोल्डन कार्ड
पैनल में शामिल अस्पताल गांवों को गोद लेकर बनाएंगे गोल्डन कार्ड

जागरण संवाददाता, पानीपत : आयुष्मान भारत योजना के पैनल में शामिल अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक सिविल अस्पताल के मीटिग हाल में बुलाई गई। आपके द्वार आयुष्मान 2.0 के अंतर्गत 30 सितंबर तक मनाए जा रहे पखवाड़े की जानकारी दी गई। यह भी बताया कि जिले में 6488 पात्र परिवार ऐसे हैं जिनमें एक व्यक्ति का ही गोल्डन कार्ड बन सका है।

योजना के पैनल में शामिल निजी अस्पतालों ने एक-एक गांव गोद लेकर, उन गांवों में शिविर लगाकर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने की।जिला नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि जिला में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 3.71 लाख 879 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनने हैं। अभी तक मात्र 1.19 लाख 775 के ही कार्ड बने हैं। यानि, 2.52 लाख 104 के कार्ड बनने बाकी हैं। यह तभी संभव है जब निजी अस्पताल भी योजना के प्रति गंभीरता दिखाएं। योजना के जिला सूचना प्रबंधक सोहन सिंह ग्रोवर ने बताया कि पानीपत में 16 हजार 259 मरीजों 21 करोड़ 25 लाख 92 हजार 043 रुपयों का मुफ्त इलाज प्राप्त कर चुके हैं। डिप्टी सिविल सर्जन डा. नवीन सुनेजा ने बताया कि 30 सितंबर तक मनाए जा रहे विशेष पखवाड़े के तहत गांवों में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

इस मौके पर डा. अमित पोरिया, डा. नरेश राठी, डा. सुमित, डा. ज्योत्सना, डा. कनव, डा. दीपक, डा. रजत, डा. मनदीप कौर, डा. विशाल, डा. मोहम्मद आबिद मौजूद रहे। आगामी तारीखों में यहां बनेंगे गोल्डन कार्ड :

22 सितंबर-राणा माजरा

23 सितंबर-सिवाह

24 सितंबर-काबड़ी

25 सितंबर-इसराना

26 सितंबर-बराना

27 सितंबर-मतलौडा

28 सितंबर-डाहर

29 सितंबर-उझा

30 सितंबर-उरलाना कलां आशा वर्कर को मिलेंगे 10 रुपये

आयुष्मान योजना के तहत गांवों में लगने वाले शिविर की जानकारी ग्रामीणों को आशा वर्कर्स देंगी। आशा वर्कर को प्रति कार्ड 10 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी