एचआइवी-एड्स से बचाव के प्रति किया जागरुक

हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकूला के तत्वावधान में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बिल्डिग में टारगेट इंटरवेंशन प्रोग्राम संपन्न हुआ। इसमें महिला-पुरुष यौन कर्मियों इंजेक्टिव नशा करने वालों को एचआइवी-एड्स से बचाव की जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:53 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:53 AM (IST)
एचआइवी-एड्स से बचाव के प्रति किया जागरुक
एचआइवी-एड्स से बचाव के प्रति किया जागरुक

जागरण संवाददाता, पानीपत : हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसाइटी, पंचकूला के तत्वावधान में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बिल्डिग में टारगेट इंटरवेंशन प्रोग्राम संपन्न हुआ। इसमें महिला-पुरुष यौन कर्मियों, इंजेक्टिव नशा करने वालों को एचआइवी-एड्स से बचाव की जानकारी दी गई। सभी को सोसाइटी में पंजीकरण कराने की सीख दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी के सचिव गौरव रामकरन ने रिबन काटकर किया। जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुधीर बतरा ने कहा कि सरकार की ओर से कंडोम, जैली और निडिल निशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। एचआइवी से बचाव के लिए इनका इस्तेमाल जरूरी है। प्रोजेक्ट मैनेजर सुदेश कुमारी ने बताया कि टारगेट इंटरवेंशन प्रोग्राम पानीपत में वर्ष 2018 में प्रारंभ हुआ था। इस बार 600 महिला सेक्स वर्कर, 300 पुरुष यौनकर्मी और इंजेक्टिव नशा करने वाले 200 लोगों को चिन्हित कर, उन्हें जागरूक करने का लक्ष्य दिया गया था। समय रहते इसे पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग घुमंतू प्रवृत्ति के होते हैं। वर्ष में दो बार होने वाले टारगेट इंटरवेंशन प्रोग्राम से इन्हें जोड़ने में मदद मिलती है। लक्षण दिखने पर एंटी-रेट्रोवायरल थैरेपी (एआरटी) सेंटर रोहतक में पंजीकरण कराया जाता है। इस मौके पर डा. मनीषा, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के उप अधीक्षक विनोद सिंह, सोनू सिंह, काउंसलर रवींद्र सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी