अवध धाम मंदिर में कोरोना योद्धा सम्मानित, निशुल्क हेल्थ केयर सेंटर खुला

कुटानी रोड स्थित अवध धाम मंदिर में डीसी सुशील सारवान सांसद संजय भाटिया विधायक महीपाल ढांडा दाऊजी महाराज शहर के विधायक प्रमोद विज की पत्नी नीरू विज डीएसपी सतीस वत्स ने जोत जलाकर डिस्पेंसरी हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया। अवध धाम सेवा समिति इस डिस्पेंसरी का संचालन करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:36 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:36 AM (IST)
अवध धाम मंदिर में कोरोना योद्धा सम्मानित, निशुल्क हेल्थ केयर सेंटर खुला
अवध धाम मंदिर में कोरोना योद्धा सम्मानित, निशुल्क हेल्थ केयर सेंटर खुला

जागरण संवाददाता, पानीपत : कुटानी रोड स्थित अवध धाम मंदिर में डीसी सुशील सारवान, सांसद संजय भाटिया, विधायक महीपाल ढांडा, दाऊजी महाराज, शहर के विधायक प्रमोद विज की पत्नी नीरू विज, डीएसपी सतीस वत्स ने जोत जलाकर डिस्पेंसरी हेल्थ केयर सेंटर का उद्घाटन किया। अवध धाम सेवा समिति इस डिस्पेंसरी का संचालन करेगी। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया।

डीसी सुशील सारवान ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि हमें सेवा का अनुकरण करना चाहिए। सांसद संजय भाटिया ने कहा कि सेवा करने वालों को सम्मान भगवान की पूजा के समान है। जो सेवादार हैं, वही भगवान का रूप हैं। कोरोना कालखंड में केवल सेवा ही ऐसा माध्यम था जिसके कारण आपसी स्नेह और भाईचारा बना रहा। ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि सेवा का कोई विकल्प नहीं हो सकता। जनमानस की सेवा करना व्यक्ति का परम धर्म है। हमें लोगों ने सेवा के लिए चुना है। राजनेता हो या सामाजिक व्यक्ति, हमें सेवा को धर्म मान कर ही करना चाहिए। सच्ची सेवा करने से मन खुश रहेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं भाजपा की जिला अध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि जल्द ही सरकार की तरफ से वैक्सीन के फ्री टीके लगाने की व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में कोरोना की दूसरी लहर में सेवा देने वाले सभी पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं, जन सेवा दल के सदस्यों सहित मीडिया संस्थानों की प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

कोरोना में शवों का दाह संस्कार करने वाले चमन गुलाटी, कपिल मल्होत्रा, कृष्ण मनचंदा, कैलाश, हरीश को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट, रब दे बंदे, संयुक्त व्यापार मंडल, संयुक्त व्यापार मंडल समिति, दशहरा कमेटी, हेल्पिग यूथ वेल्फेयर सोसायटी, नई पहल वेलफेयर सोसायटी, गो रक्षा सेवा दल, सनातन धर्म संगठन, विश्व जागृति मिशन, सबको रोशनी फाउंडेशन, गोशाला सेवा समिति सहित अनेक संस्थाओं के सदस्यों को कोरोना योद्धा सम्मान से अलंकृत किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व मेयर भूपेंद्र, डिप्टी मेयर रविद्र, दशहरा कमेटी प्रधान रमेश माटा, कृष्ण रेवड़ी, निर्यातक विभू पालीवाल, पार्षद लोकेश नांगरू, शिव कुमार शर्मा, अशोक कटारिया, विजय सहगल, रामकुमार सैनी, डा. राजेश कौशल, डा. अनंत मदान, पवन राणा गोपाल, कृष्ण सेठी, आरएन रावल, डा. रमेश चुघ, अशोक नारंग, वेद शर्मा, वीरेंद्र सोनी, विकास गोयल, मेहुल जैन, विपिन चुघ, सुनील ग्रोवर, पुरुषोत्तम शर्मा, सुनील सोनी, अनुपम मिश्रा, सुरेश अरोड़ा, सुभाष गुलाटी, मदन डुडेजा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी