शराब ठेकेदारों सहित तीन पर धारदार हथियारों से हमला, खेत में भागकर जान बचाई

-गढ़ी भलौर गांव में हुई वारदात कार सवार पांच आरोपितों ने पहले कार से टक्कर मारने का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 06:46 PM (IST)
शराब ठेकेदारों सहित तीन पर धारदार हथियारों से हमला, खेत में भागकर जान बचाई
शराब ठेकेदारों सहित तीन पर धारदार हथियारों से हमला, खेत में भागकर जान बचाई

-गढ़ी भलौर गांव में हुई वारदात, कार सवार पांच आरोपितों ने पहले कार से टक्कर मारने का प्रयास किया, फिर शराब ठेकेदार प्रदीप, संदीप व उनके साथी नितिन पर फायरिग की

-हमलावरों ने पीड़ित की बोलेरो गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए, बापौली थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है

जागरण संवाददाता, पानीपत, बापौली : गढ़ी भलौर गांव में कार सवार बदमाशों ने शराब ठेकेदार व उसके दो दोस्तों को पहले कार की टक्कर मारने का प्रयास किया। फिर डंडों व धारदार हथियारों से हमला किया। आरोप है कि पीड़ितों पर फायरिग भी की गई। इसके बाद पांचों आरोपित हथियार लहराते हुए कार में बैठकर फरार हो गए।

बिहोली गांव के दीपक ने पुलिस को शिकायत दी कि वह खेती करता है। बापौली एरिया के शराब के ठेकों पर हिस्सेदारी भी है। रविवार को वह अपने साझीदार शहरमालपुर गांव के संदीप व हल्दाना गांव के नितिन के साथ अपने गढ़ी भलौर के शराब के ठेके के बाहर बैठा था। तभी संजौली गांव की तरफ से आई कार ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की। कार से पांच युवक उतरे और उन्होंने डंडों व धारदार हथियारों से तीनों पर हमला कर दिया। एक आरोपित युवक ने उसकी बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। एक युवक ने पिस्तौल से उन पर फायर भी किए। उन्होंने खेत में भागकर जान बचाई। हमले में संदीप और नितिन घायल हो गए। आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। बापौली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित छह धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी