आर्य क्रिकेट एकेडमी और खौक्कर स्पो‌र्ट्स 11 करनाल टीम सेमीफाइनल में पहुंची

आर्य क्रिकेट एकेडमी पानीपत व एनजी पूजा क्रिकेट एकेडमी कुरुक्षेत्र के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। कुरुक्षेत्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में मात्र 108 रन पर आलआउट हो गई। अक्षत सिंह ने 40 रन का योगदान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:35 PM (IST)
आर्य क्रिकेट एकेडमी और खौक्कर स्पो‌र्ट्स 11 करनाल टीम सेमीफाइनल में पहुंची
आर्य क्रिकेट एकेडमी और खौक्कर स्पो‌र्ट्स 11 करनाल टीम सेमीफाइनल में पहुंची

जागरण संवाददाता, पानीपत : आर्य क्रिकेट एकेडमी, पानीपत व एनजी पूजा क्रिकेट एकेडमी, कुरुक्षेत्र के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। कुरुक्षेत्र की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में मात्र 108 रन पर आलआउट हो गई। अक्षत सिंह ने 40 रन का योगदान दिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए मयंक सैनी ने तीन और मोहित यादव ने चार विकेट निकाले।

आर्य क्रिकेट एकेडमी ने 109 रन का लक्ष्य 18.4 ओवरों में सात विकेट खोकर बनाया। जशन, युवराज ने 22-22 रन व नयन पालीवाल व जयदीप सिंह ने 21-21 रन का योगदान दिया। बेस्ट गेंदबाज मोहित यादव को कुरुक्षेत्र क्रिकेट कोच निकुंज गर्ग ने, बेस्ट बैट्समैन अक्षत सिंह को क्रिकेट कोच दिनेश शर्मा ने वह मैन आफ द मैच मयंक सैनी को आर्गेनाइजर विक्रम नेहरा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच की शुरुआत सोलर सौर किरण के चेयरमैन वैभव गोयल ने कराई। खौक्कर स्पो‌र्ट्स 11 करनाल की टीम ने 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 170 रन छह विकेट के नुकसान पर बनाए। जशन पाल ने 62 रन, युवराज मंगल ने 23 व कप्तान नितिन कुमार ने 38 रन का योगदान दिया। 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एल्डिको क्रिकेट एकेडमी की टीम के ओपनर बल्लेबाज जतिन 65 रनों की नाबाद पारी भी अपनी टीम को 37 रन की हार से नहीं बचा सकी। 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर मात्र 133 रन ही बना सके। बेस्ट गेंदबाज निवेदित सिंह को अमूल पार्लर के सुलभ दास ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। बेस्ट बैट्समैन जतिन को वीरेंद्र लठवाल, मैन आफ द मैच जशन पाल को एडवोकेट अजय ने सम्मानित किया।

पहले ग्रुप का समापन हो गया है। दूसरे ग्रुप की शुरुआत सोमवार से होगी। बहादुरगढ़, गाजियाबाद, दिल्ली व पंचकूला की टीमें भाग लेंगी।

chat bot
आपका साथी