कारीगर मूर्ति बनाने में प्राकृतिक मिट्टी का प्रयोग करें : डीसी

डीसी सुशील सारवान ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण प्रदूषण के उद्देश्य से मूर्ति विसर्जन को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 10:33 PM (IST)
कारीगर मूर्ति बनाने में प्राकृतिक मिट्टी का प्रयोग करें : डीसी
कारीगर मूर्ति बनाने में प्राकृतिक मिट्टी का प्रयोग करें : डीसी

जासं, पानीपत : डीसी सुशील सारवान ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पर्यावरण प्रदूषण के उद्देश्य से मूर्ति विसर्जन को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। इसके तहत मूर्ति कारीगरों और आमजन से अपील की है कि मूर्तिकार मूर्ति बनाने के लिए पीओपी के स्थान पर प्राकृतिक मिट्टी का उपयोग करें और आमजन भी इसको लेकर जागरूकता फैलाएं। इसको लेकर एनजीटी द्वारा भी एक मामले में यह निष्कर्ष निकाला गया है कि प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) रासायनिक पेंट युक्त होता है जो कि जल की गुणवत्ता को खराब करता है और यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी खतरा है। इसलिए सभी नागरिक इस दिशा में प्रचार प्रसार करें और मूर्ति बनाने वाले या बेचने वाले लोगों को इस बारे में जागरूक भी करें।

chat bot
आपका साथी