चोर गिरफ्तार, चार बाइक व मोबाइल फोन बरामद

अनाज मंडी के कट के पास शुक्रवार रात को चोरी के आरोपित वधावाराम कालोनी के सुनील को क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। आरोपित के घर से चोरी की चार बाइक बरामद की गई। आरोपित ने एक कमरे से मोबाइल चोरी की भी वारदात की थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:31 PM (IST)
चोर गिरफ्तार, चार बाइक व मोबाइल फोन बरामद
चोर गिरफ्तार, चार बाइक व मोबाइल फोन बरामद

जागरण संवाददाता, पानीपत : अनाज मंडी के कट के पास शुक्रवार रात को चोरी के आरोपित वधावाराम कालोनी के सुनील को क्राइम इनवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइए-टू) ने गिरफ्तार किया। आरोपित के घर से चोरी की चार बाइक बरामद की गई। आरोपित ने एक कमरे से मोबाइल चोरी की भी वारदात की थी। सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सुनील चोरी की वारदात करने की फिराक में घूम रहा था। तभी पकड़ा गया। आरोपित सुनील को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपितों ने 29 जुलाई की रात को सिवाह के पास फौजी कालोनी से रोहित के कमरे से मोबाइल फोन चुराया था। 26 नवंबर को देवी मंदिर से हनुमान कालोनी से बिजेंद्र की बाइक चुराई। 3 जून को न्यू हाउसिग बोर्ड कालोनी के सुशील गर्ग की घर के बाहर से बाइक चोरी की। 21 अक्टूबर को डिकाडला गांव के विकास की सिविल अस्पताल से बाइक चुराई और 8 जुलाई को भापरा गांव के सत्यवान की प्लाट से बाइक चोरी कर ली थी। ..विजय

chat bot
आपका साथी