सामान को लेकर कहासुनी, चाय की दुकान चलाने वाले को डंडों से पीटा

कच्चा कैंप निवासी चाय की दुकान चलाने वाले बीरपाल ने पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने न केवल उसकी पिटाई की बल्कि जान से मारने तक की धमकी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:23 PM (IST)
सामान को लेकर कहासुनी, चाय की दुकान चलाने वाले को डंडों से पीटा
सामान को लेकर कहासुनी, चाय की दुकान चलाने वाले को डंडों से पीटा

जागरण संवाददाता, पानीपत : शहर के कच्चा कैंप निवासी चाय की दुकान चलाने वाले बीरपाल ने पांच लोगों पर केस दर्ज कराया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने न केवल उसकी पिटाई की, बल्कि जान से मारने तक की धमकी दी है। बीरपाल ने पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि औद्योगिक एरिया में ई-21 के सामने उसकी चाय की दुकान है। 23 नवंबर को सुनील निवासी कच्चा कैंप के साथ उसकी चाय व सामान देने को लेकर कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि सुनील ने अपने पिता व सुशील गब्बर, मेडिकल स्टोर वाले शिवम व प्रिस को बुलाकर उसकी डंडों से पिटाई की। उसने बचाव में शोर मचाया तो बिजली शिकायत केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उसे बचाया। हमलावर जाते समय उसे जान से मारने की धमकी देते गए। उसने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बीरपाल के बयान पर आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी