Municipal Council: अंबाला में विकास कार्यों के नाम पर मनमानी, नगर परिषद प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप

अंबाला में हो रहे विकास कार्यों में हो रही मनमानी की बात सामने आई है। ऐसे में प्रशासन ने कार्रवाई करने का मन बनाया है। टेंडर और वर्क आर्डर से अधिक कार्य कराकर भुगतान किए जाने संबंधी गंभीर आरोप नगर परिषद प्रशासन पर लगे हैं।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:54 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:54 AM (IST)
Municipal Council: अंबाला में विकास कार्यों के नाम पर मनमानी, नगर परिषद प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में मनमानी।
अंबाला, जागरण संवाददाता। नगर परिषद अंबाला सदर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो में मनमानी की बात सामने आने पर प्रशासन ने कार्रवाई करने का मन बनाया है। टेंडर और वर्क आर्डर से अधिक कार्य कराकर भुगतान किए जाने संबंधी गंभीर आरोप नगर परिषद प्रशासन पर लगे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार के एक मंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई का मन बनाया है। एडीसी सचिन गुप्ता ने बुधवार 20 अक्टूबर को छावनी नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। साथ ही संबंधित कार्य के टेंडर और वर्क से संबंधित ब्यौरा तलब किया है। अब ऐसी संभावना है कि एडीसी की रिपोर्ट पर एक सप्ताह में चंडीगढ़ की टीम दौरा करेगी।
नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे वर्क पर एक नजर
-वार्ड नंबर 16 में बनी गली और ड्रेन
-सुंदरनगर वार्ड नंबर 16 में मेन रोड से बनी गली और ड्रेन
-मच्छौंडा-बाड़ा रोड से बनी गली और ड्रेन तथा कम्यूनिटी सेंटर
-वार्ड नंबर 14 में बनी गली और ड्रेन
-दयाल बाग में बनी गली और ड्रेन
-चंद्रपुरी मे बनी स्ट्रीट और ड्रेन
-महेशनगर वार्ड नंबर 14 में बनी चारदीवारी
-गांव बोह में बनी स्ट्रीट और ड्रेन
-गणेश विहार में बनी स्ट्रीट
-मछौंडा में बने कम्यूनिटी सेंटर
-मतिदास नगर में बनी ड्रेन व स्ट्रीट
-वार्ड नंबर 9 में हुए विकास कार्य
-वार्ड नंबर 17 रामकिशन कालोनी में डिवल्पमेंट आफ पार्क
-वार्ड 20, बंधुनगर, करधान, अजीतनगर, वार्ड नंबर 14 में पार्क के डिवल्पमेंट कार्य
-गांव बब्याल में ड्रेन के निर्माण कार्य
-सदर एरिया वार्ड 14 में पैच वर्क का कार्य
-टुंडला वार्ड नंबर 12 में कम्यूनिटी सेंटर का
-वार्ड नंबर 17 में ड्रेन का और वार्ड नंबर 18 में स्ट्रीट और ड्रेन का
-वार्ड नंबर 12 पर कलरेहडी में ड्रेन और स्ट्रीट
-गांधी ग्राउंड वार्ड 20 में साइकल ट्रैक और एलईडी लाइट का कार्य
-वार्ड नंबर 20 बीसी बाजार में विभिन्न रिपेयर के कार्यों का तथा स्ट्रीट और ड्रेन के कार्य का भी निरीक्षण किया
-रंगिया मंडी वार्ड नंबर 16 में अम्बेडकर हाल के निर्माण कार्य
-गांव कलरेहडी में गलियों का व शमशान घाट के निर्माण कार्य
-वार्ड नंबर 1 में कश्यप धर्मशाला की रिपेयर व रैनोवेशन
-दयाल बाग और ग्रामीण क्षेत्र में रोड के रिपेयर कार्य
-वार्ड नंबर 20 सदर बाजार में चौक के सौंदर्यकरण तथा लाइट के इंस्टालेशन कार्य
chat bot
आपका साथी