एनएसटीआइ में चार अक्टूबर को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला

जीटी रोड स्थित राजकीय आइटीआइ के पास स्थित नेशनल स्किल ट्रेनिग इंस्टीट्यूट (एनएसटीआइ) में चार अक्टूबर अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में आइटीआइ पास आउट छात्रों को औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिसशिप पर रखेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:17 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:17 AM (IST)
एनएसटीआइ में चार अक्टूबर को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला
एनएसटीआइ में चार अक्टूबर को लगेगा अप्रेंटिसशिप मेला

जागरण संवाददाता, पानीपत : जीटी रोड स्थित राजकीय आइटीआइ के पास स्थित नेशनल स्किल ट्रेनिग इंस्टीट्यूट (एनएसटीआइ) में चार अक्टूबर अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में आइटीआइ पास आउट छात्रों को औद्योगिक इकाइयों में अप्रेंटिसशिप पर रखेंगी। आइटीआइ के प्रिसिपल व नोडल आफिसर डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला कौशल विकास एवं उद्यमिता के क्षेत्रीय निदेशालय व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पानीपत द्वारा लगाया जा रहा है। मेले में सभी ट्रेड से पास आउट छात्र व छात्राएं भाग ले सकते हैं। आइटीआइ के असिस्टेंट प्लेसमेंट आफिसर रमेश वर्मा ने बताया कि उन छात्र-छात्राओं के लिए ये सुनहरा मौका है, जिन्हें अपने जिले से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंटरव्यू में भाग लेने वाले छात्रों को अपना नवीनतम बायोडाटा, दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं, 12वीं व आइटीआइ के ओरिजनल प्रमाण पत्र के साथ सभी की दो दो फोटो कापी लेकर आनी होगी।

chat bot
आपका साथी