आयुष्मान दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले तीन विभागों को मिला प्रशंसा पत्र

आपके द्वार आयुष्मान 2.0 के तहत सिविल अस्पताल में आयुष्मान दिवस मनाया गया। सराहनीय कार्य करने पर अस्पताल के तीन विभागों नवजात देखभालसंक्रामक रोग प्रसूति एवं स्त्री रोग को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:13 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:13 AM (IST)
आयुष्मान दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले तीन विभागों को मिला प्रशंसा पत्र
आयुष्मान दिवस पर बेहतर कार्य करने वाले तीन विभागों को मिला प्रशंसा पत्र

जागरण संवाददाता, पानीपत : आपके द्वार आयुष्मान 2.0 के तहत सिविल अस्पताल में आयुष्मान दिवस मनाया गया। सराहनीय कार्य करने पर अस्पताल के तीन विभागों नवजात देखभाल,संक्रामक रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग को प्रशंसा पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

सिविल अस्पताल में भर्ती आयुष्मान भारत योजना के पात्र रणधीर कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कुछ पात्रों को गोल्डन कार्ड भी बांटे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रिसिपल मेडिकल आफिसर डा. संजीव ग्रोवर ने बताया कि नवजात बच्चों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 16 लाख 50 हजार रुपये का मुफ्त इलाज देकर नवजात देखभाल विभाग प्रथम रहा। योजना के अंतर्गत 8 लाख 38 हजार 740 रुपये के मुफ्त 303 कोविड टेस्ट कराकर संक्रामक रोग विभाग द्वितीय रहा। 05 लाख 18 हजार 250 रुपये का महिलाओं को मुफ्त इलाज देने पर प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग तृतीय रहा। योजना के बेहतर संचालन के लिए सभी आयुष्मान मित्र, जिला सूचना प्रबंधक को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डिप्टी एमएस डा. अमित पोरिया, सीनियर मेडिकल आफिसर डा. श्यामलाल, डा. शालिनी मेहता भी मौजूद रहे। नंबरिग :

23 सितंबर 2018 को योजना लांच

3.71 लाख 879 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनने हैं।

1.19 लाख 775 के कार्ड बने हैं।

16 हजार 259 मरीजों ने लिया फ्री इलाज।

21 करोड़ 25 लाख 92 हजार 043 इलाज क्लेम। आगामी तारीखों में यहां बनेंगे गोल्डन कार्ड :

25 सितंबर-इसराना

26 सितंबर-बराना

27 सितंबर-मतलौडा

28 सितंबर-डाहर

29 सितंबर-उझा

30 सितंबर-उरलाना कलां

chat bot
आपका साथी