इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत आवेदन शुरू, छात्र नकद पुरस्कार से विदेश यात्रा तक

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत आनलाइन आवेदन ई-एमआईएएस पोर्टल पर शुरू हो चुके हैं। उक्त योजना में छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले नया आईडिया देकर नकद पुरस्कार से लेकर विदेश की यात्रा तक कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:07 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:07 AM (IST)
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत आवेदन शुरू, छात्र नकद पुरस्कार से विदेश यात्रा तक
इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत आवेदन शुरू, छात्र नकद पुरस्कार से विदेश यात्रा तक

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजकीय व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार की इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना के तहत आनलाइन आवेदन ई-एमआईएएस पोर्टल पर शुरू हो चुके हैं। उक्त योजना में छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले नया आईडिया देकर नकद पुरस्कार से लेकर विदेश की यात्रा तक कर सकते हैं। योजना का मकसद विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी पैदा करना है। केंद्र सरकार की ओर से चयनित छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से जमा कराए जाएंगे। राष्ट्रपति के हाथों मिलता है पुरस्कार

योजना में जिला स्तर पर 10 हजार व राज्य स्तर पर 1 हजार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जबकि देशभर में एक लाख विद्यार्थी चयनित होंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित माडल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा, जिसे राष्ट्रपति के हाथों से पुरस्कार मिलेगा। जो युवा वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे, उन्हें नकद पुरस्कार मिलेगा। साथ ही चुनिदा छात्रों को विदेश की यात्रा तक भी करवाई जाएगी। जिसका खर्च सरकार द्वारा उठाया जाता है। छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में सक्रिय खाता जरूरी

इंस्पायर अवार्ड में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी का खाता राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक में होना व आवेदन करने से लेकर चयन होने के उपरांत कम से कम 3 माह तक सक्रिय होना जरूरी है। इस बार इंस्पायर अवार्ड पोर्टल पर एक परिवर्तन भी किया गया है। इसके तहत स्कूल अथारिटी आप्शन में स्कूल लागिन करने के उपरांत स्कूल का यू-डाइस कोड अपडेट करना अनिवार्य है। बिना यू-डाइस अपडेट किए पोर्टल पर आवेदन संबंधित काम नहीं होगा। ये दस्तावेज होने जरूरी

योजना के तहत आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, निवासी पहचान पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइट फोटो, मोबाइल नंबर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित पीडीएफ या जेपीजी फाइल होनी जरूरी है। 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

जिला विज्ञान विशेषज्ञ कुलबीर सिंह ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों को विज्ञान में विभिन्न प्रकार के माडल तैयार कर अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया जाता है। छात्र माडल तैयार कर उसे जिला, प्रदेश और देश स्तर पर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में शामिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रतिभागी छात्र के माडल में नया आइडिया होना चाहिए। उन्होंने बताया कि योजना को लेकर सभी स्कूल इंचार्ज को अवगत करा दिया गया है। आनलाइन आवेदन 15 जुलाई से 30 सितंबर तक कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी