कोरोना रोधी टीका : जुलाई में 91 हजार 588 को लगी पहली डोज

वैक्सीन संकट के बावजूद जुलाई के 31 दिनों में 91 हजार 588 लोगों (2954 प्रतिदिन) ने टीका लगवाया है। माह के दूसरे पखवाड़े में टीकाकरण ने स्पीड पकड़ी पहले 15 पखवाड़े की तुलना में 6698 अधिक लोगों ने टीका लगवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:29 AM (IST)
कोरोना रोधी टीका : जुलाई में 91 हजार 588 को लगी पहली डोज
कोरोना रोधी टीका : जुलाई में 91 हजार 588 को लगी पहली डोज

जागरण संवाददाता, पानीपत : कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता कहें या तीसरी लहर का डर, टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैक्सीन संकट के बावजूद जुलाई के 31 दिनों में 91 हजार 588 लोगों (2954 प्रतिदिन) ने टीका लगवाया है। माह के दूसरे पखवाड़े में टीकाकरण ने स्पीड पकड़ी, पहले 15 पखवाड़े की तुलना में 6698 अधिक लोगों ने टीका लगवाया।

जिले में 18 साल या इससे अधिक आयु के कुल 09 लाख 15 हजार 440 महिला-पुरुषों को टीका लगना है। 31 जुलाई तक 3.16 लाख 756 (34.60 फीसद) लाभार्थियों को पहली डोज लग चुकी है। इनमें से 82 हजार 810 (26.14 फीसद) को दूसरी डोज लगी है। माह के पहले 15 दिनों में 42 हजार 445 लाभार्थियों (2830 प्रतिदिन), अगले 16 दिनों में 49 हजार 143 (3071 प्रतिदिन)को कोरोना रोधी टीका लगा है।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि शनिवार को नौ सत्रों में 2758 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 1113 को पहली, 748 को दूसरी डोज लगी। 45 साल या इससे अधिक आयु वर्ग में 362 लाभार्थियों को पहली, 535 को दूसरी डोज लगाई गई। टीकाकरण केंद्र पर हाथापाई के हालात

लाभार्थियों की भीड़ उमड़ने के कारण सिविल अस्पताल का टीकाकरण केंद्र रेडियोलाजी विभाग से ओपीडी ब्लाक में शिफ्ट करना पड़ा। हालात ऐसे बने की ब्लाक के बाहर तक महिलाओं-पुरुषों की लंबी कतार लगी। नूरवाला स्थित पाल धर्मशाला में कई बार हाथापाई की नौबत बनी। पुलिस और स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग किया। बिना स्लाट चुने नहीं टीकाकरण

रविवार को सिविल अस्पताल पानीपत और सेक्टर-18 स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में टीकाकरण होना है। डा. पासी ने लाभार्थियों के नाम अपील में कहा कि कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन और स्लाट चुनने के बाद ही उस केंद्र पर टीकाकरण कराने पहुंचे। गर्भवती-स्तनपान कराने वाली महिलाएं लगवाएं टीका

डा. पासी ने कहा कि चार से छह माह की गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी टीका लगाया जा रहा है। ऐसी महिलाएं बिना डर-झिझक के टीकाकरण कराएं। हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स पर सख्ती

हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण पर पूरा फोकस है। संबंधित विभागों ने कर्मचारियों पर सख्ती करते हुए कोरोना रोधी डोज लगवाने को कहा है। बता दें कि जिला में 9971 हेल्थ वर्कर्स हैं। 29 जुलाई तक 7765 (77.88 फीसद) ने ही पहली डोज लगवाई है। फ्रंटलाइन वर्कर्स 10 हजार 735 हैं। इनमें से 8959 (83.45 फीसद) को ही पहली डोज लगी है। गढ़ी छाज्जू का युवक मिला कोरोना पाजिटिव

सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि शनिवार को गांव गढ़ी छाज्जू निवासी 26 साल का युवक कोरोना पाजिटिव मिला है। रिकवर केस कोई नहीं है। जिला में 3.54 लाख 964 लोगों के स्वाब सैंपल की टेस्टिग हो चुकी है। अभी तक संक्रमित मिले 31 हजार 92 केसों में से 30 हजार 444 रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस सात हैं, 641 कोरोना संक्रमित की अब तक मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी