डेयरी संचालक की हत्या और डकैती का एक और आरोपित पानीपत में था किरायेदार

पानीपत की पूरेवाल कॉलोनी के अजीत लाल (70) की हत्या और 25 लाख की डकैती में पुलिस ने एक और पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:11 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:11 AM (IST)
डेयरी संचालक की हत्या और डकैती का एक और आरोपित पानीपत में था किरायेदार
डेयरी संचालक की हत्या और डकैती का एक और आरोपित पानीपत में था किरायेदार

जागरण संवाददाता, पानीपत : पूरेवाल कॉलोनी के अजीत लाल (70) की हत्या और 25 लाख की डकैती में पांचवां आरोपित पानीपत में ही लंबे समय से किरायेदार रहा था। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचता रहा।

सीआइए-वन ने फरार तीन आरोपितों की धरपकड़ के लिए चारों आरोपितों से सोमवार को मौके की निशानदेही कराई। आरोपित प्रदीप ने पुलिस को फिर दोहराया कि वह बाकी तीन अन्य आरोपितों के साथ दीवार फांद कर अंदर दाखिल हुए था। इंतजार, रफीक और सलीम ने बताया कि वे तीनों आने-जाने वालों पर नजर रखने के लिए घर के बाहर अलग-अलग स्थानों पर खड़े थे। पुलिस ने चारों आरोपितों की वीना दिलौरी से भी शिनाख्त कराई। उसने इंतजार को पहचान लिया।

विदित है कि 2 अगस्त को पूरेवाल कॉलोनी में सात बदमाशों ने अजीत लाल की हत्या और 25 लाख की डकैती डाली थी। सीआइए-वन ने प्रदीप निवासी मुजफ्फरनगर और इस्लामनगर कैराना निवासी रफीक, इंतजार और सलीम को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें तीन अन्य साथी अभी फरार चल रहे हैं।

-------

वर्जन :

तीन आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार चारों आरोपितों से निशानदेही कराई है। एक अन्य आरोपित भी पानीपत में ही किराये पर रहता था।

-दीपक कुमार, प्रभारी, सीआइए-वन।

chat bot
आपका साथी