हिमगिरी के बच्चों ने वार्षिक उत्सव में बिखेरी छटा

बिहौली रोड स्थित हिमगिरी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव उमंग व उत्साह से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:40 AM (IST)
हिमगिरी के बच्चों ने वार्षिक उत्सव में बिखेरी छटा
हिमगिरी के बच्चों ने वार्षिक उत्सव में बिखेरी छटा

जागरण संवाददाता, समालखा : बिहौली रोड स्थित हिमगिरी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव उमंग व उत्साह से मनाया गया। मुख्यातिथि सरपंच जिले सिंह, विशिष्ट अतिथि सामाजसेवी राजेश राठी, पूनम पटेल, ज्योति कोचर, कृष्ण धीमान, मैनेजर विजय लक्ष्मी राठी व प्रधानाचार्य प्रमोद राठी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। दूसरी कक्षा की छात्रा गुंजन और उसकी टीम ने कौन कहता है भगवान आते नहीं, दिव्यांश सहरावत, जैस्मीन, नित्या, सिया, अवनि आदि ने 'आज है सन्डे','एक बटे दो..दो बटे तीन' गीतों पर नृत्य कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। 5वीं के छात्रों ने 'मेरी मिट्टी, विषय पर लघुनाटिका प्रस्तुत की। छठी के निकुल और कार्तिक ने'जय मां भवानी'गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। 7वीं की छात्रा छवि और उसकी टीम ने धार्मिक गीत'शंकरा'पर नृत्य कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पहली के हर्ष, अक्षत, नैंसी, रिया, दूसरी के सक्षित और उसकी टीम, तीसरी की नैंसी, वरुण और चौथी के अदिति एंड पार्टी ने'छोरा गंगा किनारे वाला','मै फैन भगत सिंह दा'आदि गीतों की प्रस्तुति दी। मुख्यातिथि, विशिष्ठ अतिथि और प्रधानचार्य प्रमोद राठी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया। शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक युग में स्पर्धा में टिके रहने के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है। बच्चों को शिक्षा के साथ रचनात्मक कार्यों और खेलों में भी रूचि लेनी चाहिए। खेलों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया गया।

chat bot
आपका साथी