अन्नू गर्ग ने 200 से अधिक पौधे लगा घर के बाहर बनाया बगीचा

सेक्टर 11-12 की रहने वाली अन्नू गर्ग ने घर के बाहर 200 से ज्यादा पौधों का एक सुंदर बगीचा तैयार कर दिया है। सुबह एक घंटे व शाम को दो घंटे तक पौधों की देखभाल कर नए-नए पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 08:16 PM (IST)
अन्नू गर्ग ने 200 से अधिक पौधे लगा घर के बाहर बनाया बगीचा
अन्नू गर्ग ने 200 से अधिक पौधे लगा घर के बाहर बनाया बगीचा

जागरण संवाददाता, पानीपत : सेक्टर 11-12 की रहने वाली अन्नू गर्ग ने घर के बाहर 200 से ज्यादा पौधों का एक सुंदर बगीचा तैयार कर दिया है। सुबह एक घंटे व शाम को दो घंटे तक पौधों की देखभाल कर नए-नए पौधे तैयार किए जा रहे हैं।

अन्नू गर्ग ने बताया कि पौधे लगाने का शौक बचपन से ही है। स्कूल टाइम में भी छुट्टी के समय स्कूल में ही पौधे लगाती थीं। इसके साथ ही घर में भी पौधारोपण करतीं। आम, अमरूद, जामुन, केला, नींबू, अनार, पीपल के पेड़ तैयार कर दिए। यह सब इसलिए ताकि पर्यावरण साफ सुथरा रख सकें और आक्सीजन की कमी न हो। अब पीपल, बरगद, नीम का पेड़ तैयार किया जाएगा। लोगों को फ्री वितरित किए पौधे

अन्नू ने घर के बाहर शानदार बगीचा तैयार करने के बाद आसपास के लोग देखने के लिए आते हैं। इस दौरान तैयार किए गए पौधे मांगते हैं तो उन्हें फ्री में दे दिए जाते हैं। अब तक 50 से ज्यादा पौधे वितरित किए जा चुके हैं। दूसरे लोग फोन से भी पौधों के बारे में जानकारी लेते हैं। घर के अंदर भी तैयार किए पौधे

बगीचा बनाने के बाद अन्नु ने घर के अंदर भी सजावटी पौधे तैयार किए जा रहे हैं। घर के अंदर सदाबहार पौधे भी लगाए गए हैं। अब आगे नई प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे है। इससे घर बाहर व अंदर से काफी सुंदर दिखाई देगा। इन प्रजातियों के लगाए है पौधे

कढ़ी पत्ता, मरवा, तुलसी, तुलसा, एलोवेरा, मनी प्लांट, पोथो प्रजाति के पौधे लगाए हैं। इसके साथ ही आगे औषधीय पौधे भी तैयार किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी