आंगबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर वीरवार को डीसी सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपा। प्रधान जगमाया व सचिव विजय लक्ष्मी ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स पर विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कार्यों का दबाव बनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की छह सेवाएं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 08:02 AM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 08:02 AM (IST)
आंगबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
आंगबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

पानीपत, विज्ञप्ति : आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर वीरवार को डीसी सुशील सारवान को ज्ञापन सौंपा। प्रधान जगमाया व सचिव विजय लक्ष्मी ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर्स पर विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कार्यों का दबाव बनाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की छह सेवाएं हैं। इनके तहत अब प्ले वे स्कूल की ट्रेनिग चल रही है। इसके साथ जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यों में ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं भी शामिल हैं। इन सभी कार्यों को जबरदस्ती से थोपा जा रहा। इससे सभी आंगनबाड़ी वर्करों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार प्रशासन से भी राहत देने के लिए गुहार लगा चुके हैं। कोई समाधान नहीं हो रहा। अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो सभी वर्कर आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर सुशीला, दुर्गा, विद्यावती, मंजू बाला, गीता, वंदना, उषा, निर्मला देवी, संतोष, यशवंती, रेनू, मीना, कविता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी