अंबाला में 92 कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 7182 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

हरियाणा के अंबाला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। 92 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए। वहीं अब तक 7182 मामले आ चुके हैं। वहीं अब एक्टिव केसों की संख्‍या 1423 पहुंच चुकी है।

By Anurag ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 05:44 PM (IST)
अंबाला में 92 कोरोना संक्रमित मिले, अब तक 7182 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
अंबाला में 92 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए।

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। अंबाला में 92 कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं 130 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वर्तमान में 1423 सक्रिय मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज, सिविल अस्पताल और मिशन अस्पताल में आइसोलेट किया है।

अंबाला में सोमवार को 92 कोरोना संक्रमित मिलने पर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7182 तक पहुंच गई है। वहीं अच्छी बात यह कि सोमवार को कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई। जिले में अभी तक 7182 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 5684 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं सोमावर को पांच मोबाइल हेल्थ टीमों ने अलग-अलग जगह पर 223 लोगों की जांच की। वहीं फ्लू के लक्षण मिलने पर लोगों के नमूने भी लिए।

यहां पर मिले कोरोना संक्रमित

अंबाला में सोमवार को 92 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में 31, कैंट में 29, शहजादपुर में 6, मुलाना में 3, बराड़ा में एक, नारायणगढ़ में 5 और चौडमस्तपुर में 17 संक्रमित मिले हैं। इसके आलवा गांव खतौली में 2, जनेतपुर में एक, मथुरा नगरी में एक, सेठी एंक्लेव में एक, नई परशुराम कॉलोनी में एक, दुर्गा नगर में 2, शिवालिक कॉलोनी में एक, अशोक विहार में एक,  करतान नगर में एक आदि में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इलाज के लिए रेट तय किए

जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रेट तय कर दिए है। इसमें सामान्य अस्पताल में आइसोलेशन बेड का 8000 रुपए और इंटेङ्क्षसव केयर यूनिट में 13000 रुपए तक किए हैं। वहीं नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड आफ हॉस्पिटल से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में  10000 रुपए बेड और इंटेङ्क्षसव केयर यूनिट में 15000 रुपए तक किए हैं।

अंबाला में सोमवार को 92 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 130 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।

डा. कुलदीप सिंह, सीएमओ, अंबाला

chat bot
आपका साथी